Gold storage limit in India: भारत में सोने को खास महत्व दिया जाता है जहां इसके बिना कोई भी शादी अधूरी है वहीं सोने को बुरे वक्त के लिए सबसे सुरक्षित निवेश के तौर पर भी देखा जाता है. इसे हमारी परंपरा से भी जोड़ते है, इसलिए त्योहारों पर सोना खरीदना (Gold Buying) शुभ माना जाता है. गोल्ड के जरिए न सिर्फ ज्वेलरी का अपना शौक पूरा किया जा सकता है बल्कि निवेश (Gold investment) के लिहाज से इसे एक एसेट्स के तौर पर देखा जा सकता है.
घर में सोना रखने की लिमिट
ज्यादातर लोग सेफ्टी को देखते हुए गोल्ड बैंक लॉकर में रखना पसंद करते है, फिर भी घर में कुछ गहने तो रखते ही है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत सरकार के आयकर कानून (Income Tax Rules) के तहत घर में सोना रखने की एक लिमिट है. आप अगर इस तय सीमा से ज्यादा सोना घर में रखते हैं तो आपको उसका प्रूफ देना होगा.आज इसी के बारे में हम आपको बताएंगे.
डॉक्यूमेंट्स हैं तो रख सकते हैं अनलिमिटेड सोना
जिनके पास इनकम, टैक्स और गोल्ड से जुड़े सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स होते हैं, उनके लिए घर में गोल्ड रखने की कोई लिमिट (Gold Storage Limit) नहीं है. इसका मतलब ऐसे लोग अपने घर में जितना चाहें उतना गोल्ड रख सकते हैं. लेकिन, अगर इनकम और टैक्स से जुड़े जरूरी डॉक्यूमेंट्स नहीं है तो आप बस एक लिमिट में ही गोल्ड घर पर रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि शादीशुदा महिलाओं, अविवाहित महिलाओं और पुरुषों के लिए गोल्ड रखने की लिमिट (Gold Storage Limit in India) क्या है.
महिलाएं रख सकती हैं इतना सोना
इनकम टैक्स के कानून (Income Tax Rules) के मुताबिक, एक शादीशुदा महिला अपने पास 500 ग्राम सोना रख सकती है, वही अविवाहित महिलाओं के लिए ये लिमिट 250 ग्राम रखी गई है.
अगर पुरुषों की बात करें तो उन्हें केवल 100 ग्राम गोल्ड घर पर रखने की इजाजत है. ध्यान दें कि घर में सोना रखने की ये लिमिट प्रति व्यक्ति के हिसाब (Gold limit per person in India) से है. जैसे मान लीजिए की परिवार में दो विवाहित महिलाएं है, तो दोनों की लिमिट मिलाकर घर में 1 किग्रा तक गोल्ड रखने इजाजत होगी.