Gold Price Today: आज सोना-चांदी महंगा हुआ या सस्ता? क्या अभी सोना खरीदना चाहिए? जानें 10 ग्राम सोने का रेट

Gold and Silver Rate Today July 24, 2024: एक्सपर्ट का सुझाव है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट का रुझान  बरकरार रह सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Gold,Silver Price Today,July 24, 2024: दिल्ली में 24 कैरेट सोना 65,100 रुपये और 22 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
नई दिल्ली:

Gold Silver Price Today:  बीते दिन बजट (Budget 2024) पेश होने के बाद सोने-चांदी के कीमत में जबरदस्त गिरावट आई. लेकिन आज यानी 24 जुलाई को सोने-चांदी के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं. हालांकि, इसके बावजूद भी सोना और चांदी अपने ऑल टाइम हाई से काफी सस्ते रेट पर मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सोने या फिर चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो इससे पहले यह जान लें कि आज देश के अलग-अलग शहरों में सोना और चांदी किस भाव पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी का ताजा भाव (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं...

MCX पर सोने चांदी का भाव (Gold Silver Prices Today) 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार, 24 जुलाई 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों (Gold and Silver Prices)में बढ़ोतरी दर्ज की गई.  5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने का दाम  355 रुपये या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के बाद 68,865 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पहले सोने का भाव (Gold Rate Today) 68,510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.वहीं, 5 सितंबर 2024 को डिलिवरी होने वाले चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी आज बढ़त दर्ज की गई. यह 287 रुपये या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,206 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का पिछला बंद भाव 84,919 रुपये प्रति किलोग्राम था.

देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव? (Gold Rate Today) 

  • दिल्ली में 24 कैरेट सोना 65,100 रुपये और 22 कैरेट सोना 71,500 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • बेंगलुरु में 24 कैरेट सोना   65,090 रुपये  और 22 कैरेट सोना  70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 65,490 रुपये और 22 कैरेट सोना 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,285 रुपये और 22 कैरेट सोना  71,450 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी बढ़े सोने के दाम (Gold Price Today) 

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों (Gold prices) में बुधवार को थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई.इसकी वजह ये है कि  निवेशक अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों (U.S. Economic Data) का इंतजार कर रहे हैं, जो फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कटौती (Federal Reserve Rate Cut)की समयसीमा को प्रभावित कर सकते हैं. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, 0402 GMT तक हाजिर सोना (Spot Gold) 0.3 प्रतिशत बढ़कर 2,416.62 डॉलर प्रति औंस हो गया, जबकि अमेरिकी सोना वायदा  (U.S. Gold Futures) 0.4 प्रतिशत बढ़कर 2,417.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, हाजिर चांदी (Spot Silver) 0.2 प्रतिशत बढ़कर 29.28 डॉलर प्रति औंस हो गई. 

Advertisement

बीते दिन कस्टम ड्यूटी घटने से सोना-चांदी हुआ सस्ता (Gold Price in India)

बीते दिन, मंगलवार को बजट पेश होने के बाद सोने और चांदी की कीमतों (Gold Price in India) में भारी गिरावट आई थी. इसकी वजह ये थी कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  बजट में सोने-चांदी पर आम लोगों को खुशखबरी दी.वित्त मंत्री ने सोने और कीमती धातु के आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन को बढ़ाने के लिए, सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया, जो कि पहले 15 प्रतिशत थी.

Advertisement

सोने-चांदी के भाव गिरकर निचले स्तर पर पहुंचे

इस घोषणा के बाद सोना 4,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक लुढ़क गया, जो चार महीने का निचला स्तर है. एमसीएक्स पर 24 कैरेट सोने के 5 अगस्त, 2024 के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 5.33 प्रतिशत गिरकर 68,840 रुपये हो गया. वहीं. चांदी की कीमतों (Silver Prices) में भी गिरावट आई, जो 4,200 रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो गई.  चांदी के 5 सितंबर, 2024 के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 4.62 प्रतिशत गिरकर 85,079 रुपये प्रति किलो हो गया.यह घरेलू बाजार में चांदी का लगभग तीन महीने का निचला स्तर है. 

Advertisement

क्या अभी सोना खरीदना चाहिए? 

सोने की कीमतों में गिरावट का रुख बरकरार रहने का अनुमान है. एक्सपर्ट का सुझाव है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में गिरावट का रुझान  बरकरार रह सकता है. इसका मतलब है कि सोने की कीमतें एक सीमा के अंदर ऊपर नीचे हो सकती हैं, लेकिन किसी भी बड़ी तेजी की उम्मीद कम है.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Marichyasana: दिमाग को शांत और पाचन तंत्र को मजबूत बनता है | Fit India | Yoga | NDTV India