Gold Price Today: सोना-चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी का सुनहरा मौका, जानें ताजा भाव

Gold-Silver Price Update: देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.41% यानी करीब 230 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 56,200 पर पहुंच गई है

Advertisement
Read Time: 10 mins
G
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Update: आज सोने और चांदी की खरीद करने वालों के लिए अच्छी खबर है. शुक्रवार यानी 17 फरवरी को सोने-चांदी (Gold-Silver Price Today) के दाम घट गए हैं. ऐसे में यह सोने की खरीदारी करने का सही समय है. आज आपको पास सस्ते रेट पर सोने की खरीद का सुनहरा मौका है. सोने की कीमत में रिकॉर्ड तेजी के बाद आज गिरावट देखी जा रही है. आज अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं आज सोने-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.41% यानी करीब 230 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 56,200 पर पहुंच गई है जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 51, 480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) में 200 रुपये की गिरावट आई है, इसकी कीमत आज 65200 रुपये प्रतिकिलो के करीब है. हालांकि, उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 56,660 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना  56,510 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hezbollah के बाद Iran की बारी, Israel ने की पूरी तैयारी!