Gold-Silver Price today Update : सोना चमका और चांदी फिसली

ऐसे में यदि किसी को सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का मन है तो पहले यह पता करना चाहिए है कि सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Gold-Silver Price today Update : सोना चमका और चांदी फिसली
सोना चांदी का आज का भाव (Gold Silver price today)
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price today Update : देश में सोने-चांदी के दाम में एक बार फिर उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन आज यानी 10 मार्च को सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver price on March 10, 2023) में एक बार फिर ऊपर चढ़ें हैं. ऐसे में यदि किसी को सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का मन है तो पहले यह पता करना चाहिए है कि सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) ₹56,210 है. यह आज कल के 55680 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से 530 रुपये तेज है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 51550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. यह कल यानि गुरुवार 9 मार्च 2023 के भाव 51,050 रुपये से 500 रुपये अधिक है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) भी कल के भाव से 200 रुपये प्रति किलो गिरी है. इसकी कीमत आज 65250 रुपये प्रतिकिलो के करीब है. कल यह कीमत 65050 रुपये प्रति किलो थी. उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार-चढ़ाव आगे भी जारी रह सकती है.

हिमाचल के मंडी में आज का सोने का भाव (10 gm)
शुद्ध सोना (24 कैरट)  55680 रुपये    
स्टैंडर्ड गोल्ड (22 कैरट) 51050 रुपये

चांदी की कीमत (1 KG) ₹ 65450


देश के महानगरों में आज सोने का रेट
दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 56,210 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
मुंबई में 24 कैरेट सोना शुद 56,070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 56,620 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56070 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,400 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Operation Sindoor के बीच भारत का पाकिस्तान को Final Ultimatum