Gold Silver Price: सोने का भाव 56000 के पार, चांदी की कीमत भी बढ़ी, चेक करें लेटेस्ट रेट

Gold-Silver Price Today 9 Jan 2023: आज सोने का भाव अपने सबसे उच्च स्तर से पार पहुंच गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति10 ग्राम पर पहुंच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Gold-Silver Price Today: 24 कैरेट सोना कल के बंद भाव से 750 रुपये महंगा होकर 56,340 रुपये पर पहुंच गया है.
नई दिल्ली:

नए साल 2023 (New Year 20223) की शुरुआत से ही सोने-चांदी की कीमत में लगातार तेजी देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के भाव (Gold Price) में उतार-चढ़ाव का सिससिला जारी है. ऐसे में अगर आप सोने या चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो पहले यह पता करें कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है. इसके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. 

आज, यानी सोमवार को सोने के रेट (Gold Price Today) में 1.35% फीसदी की तेजी आई है. 24 कैरेट सोना कल के बंद भाव से 750 रुपये महंगा होकर 56,340 रुपये पर पहुंच गया है. इस तरह सोने का भाव अपने सबसे उच्च स्तर से पार पहुंच गया है. आपको बता दें कि इससे पहले सोने का भाव अगस्त 2020 में अपने सबसे उच्च स्तर 56200 रुपये प्रति10 ग्राम पर पहुंच गया था. कल 24 कैरेट सोने क रेट 55,590 पर पहुंच गया था.

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज चांदी का भाव (Silver rate Today) 4311 रुपये की तेजी के साथ 69,586 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 1,100 रुपये  की तेजी के साथ 69,178 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ था.

Advertisement

महानगरों में आज सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 56,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का भाव  51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 56,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना  51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम  बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना 56,290 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 51,600 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी बढ़े सोने और चांदी के दाम

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी में तेजी देखी जा रही है. सोने का हाजिर भाव (Gold Price) आज 0.63 बढ़कर 1,877.59 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी का रेट (Silver Price)  0.62% की तेजी के साथ 23.98  डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

Advertisement

सोने के भाव में तेजी जारी रहने की उम्मीद

सोने की कीमत (Gold Rate) में लगातार आ रही तेजी को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है. सर्राफा बाजार के जानकारों ने पहले ही अनुमान जताया था कि साल 2023 में सोने का भाव एक बार फिर अपने उच्चतम स्तर के करीब या उसके पार जा सकता है. वहीं, कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि साल 2023 में सोने का भाव 58,888 से 61,111 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है, क्योंकि दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार सोने में निवेश रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Telangana | अंधेरी रात में जंगल काटने का वीडियों वायरल, आखिर क्यों चला Hyderabad के 'दिल' पर Bulldozer