Gold-Silver Price Today: देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. शादियों के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आपके घर-परिवार में भी शादियों का माहौल चल रहा है और आप इस दौरान सोने की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आज यानी 30 दिसंबर को सोने की कीमतों में गिरावट आई है. ऐसे में आज आपको सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है. आज अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद हो सकती है. तो चलिए आपको बताते हैं आज सोने-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.17% यानी करीब 100 रुपये प्रति 10 ग्राम घटकर 57,290 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,480 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. आपको बता दें कि सोना गिरावट के बाद भी यह अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. हालंकि, नए रिकॉर्ड हाई पर जाने के बाद सोने की कीमत में फिलहाल गिरावट आई है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) 68300 रुपये पर पहुंचकर स्थिर बनीं हुई है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 57,590 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,800 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 57,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है. 22 कैरेट सोने की ज्वैलरी बनाने में 22 पार्ट्स सोने और दो पार्ट्स सिल्वर, निकेल या कोई अन्य मेटल का इस्तेमाल होता है.