Gold Price Updates: देशभर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. हर साल शादियों का सीजन जैसे ही शुरू होता है वैसे ही सोने और चांदी (Gold-Silver) की डिमांड बढ़ने लगती है. इसकी वजह यह है कि शादियों के दौरान सोने की ज्वैलरी (Gold Jewellery) पहनना शुभ माना जाता है. आज भी अधिकतर महिलाएं शादी या फिर किसी खास मौके पर सोने की ज्वेलरी को पहनना पसंद करती हैं. इतना ही नहीं पुरुष भी ऐसे मौके पर सोने की चेन या फिर अंगूठी पहने नजर आते हैं. शादियों के सीजन में तो सोने की ज्वैलरी को गिफ्ट के तौर पर भी देने का चलन है. ऐसे में अगर आपके घर परिवार में भी शादियों का माहौल चल रहा है और आप इस दौरान सोने की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है.
अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. जिससे आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि आज सोने या चांदी की खरीदारी आपके लिए कितनी फायदेमंद साबित हो सकती है.
देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.56% यानी करीब 320 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57,360 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 52,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. आपको बता दें कि सोना अपने ऑलटाइम हाई के ऊपर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना (Gold Price) 0.35% यानी 197 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57012 पर पहुंच गया है. वहींं, चांदी की कीमत (Silver Price) आज 0.83% बढ़ गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 563 रुपये की बढ़त के साथ 68527 रुपये प्रतिकिलो के करीब पहुंचकर कारोबार कर रहा है.
देश के महानगरों में सोने का रेट
- दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 57,650 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
- कोलकाता में 24 कैरेट सोना 57,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
- मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,490 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,700 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
- चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.