Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी के दाम घटे या फिर बढ़े? यहां जानें आज का ताजा भाव

Gold Silver Price Today: देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.07% यानी करीब 40 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57,080 पर पहुंच गई है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Gold Silver Price Today: आज चांदी की कीमत (Silver Price) में 400 रुपये की गिरावट आई है.
नई दिल्ली:

Gold-Silver Price Today: देश भर में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जैसे ही शादियों का सीजन शुरू होता है वैसे ही सोने और चांदी की डिमांड बढ़ जाती है. अगर आपके घर-परिवार में भी शादियों का माहौल चल रहा है और आप इस दौरान सोने की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. आज अगर आप सोने या चांदी (Gold-Silver Price) की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आपके शहर में सोना-चांदी (Gold-silver Rate Today) किस रेट पर मिल रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं आज सोने-चांदी किस भाव पर मिल रहा है.

देश में आज 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 0.07% यानी करीब 40 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 57,080 पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 52,280 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, आज चांदी की कीमत (Silver Price) में 400 रुपये की गिरावट आई है. इसकी कीमत आज 66300 रुपये के करीब है. .हालांकि उम्मीद है कि सोने-चांदी की कीमत में उतार चढ़ाव आगे भी जारी रहेगा.

देश के महानगरों में सोने का रेट

  • दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट  57,380 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 52,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
  • कोलकाता में 24 कैरेट सोना  57,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.
  • मुंबई में 24 कैरेट सोना 57,230 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 52,500 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.
  • चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोना को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार को बनाने में किया जाता है. इसमें कोई अन्य मेटल नहीं मिलाया जाता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Donald Trump को Vladimir Putin का चैलेंज..रोक सको तो रोक लो! | X Ray Report
Topics mentioned in this article