त्योहारी तेज़ी के बाद सोना हुआ सस्ता, हालांकि स्थिर हैं वैश्विक कीमत

त्योहारी सत्र आने से पहले 23 अक्टूबर को सोने की कीमत ₹81,500 तक पहुंच गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 दिसंबर के लिए सोने की वायदा कीमत भी 0.11 फ़ीसदी गिरकर ₹78,778 पर आ गई थी. अब दीवाली के बाद नवंबर की शुरुआत से ही पीली धातु की कीमत में तेज़ी थमी हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दीवाली के दिन 31 अक्टूबर को घरेलू बाज़ार में सोने की कीमत ₹78,670 तक गिर गई थी, और 1 नवंबर से ही ₹79,030 पर स्थिर है.
नई दिल्ली:

पिछले पूरे सप्ताह त्योहारी सत्र की मांग के चलते आई तेज़ी के बाद घरेलू बाज़ार में सोने की कीमतें ठंडी पड़ गई हैं. बुलियन एसोसिएशन के मुताबिक, सोमवार सुबह 8:45 बजे तक सोने की कीमत ₹79,030 थी. गौरतलब है कि दीवाली के दिन 31 अक्टूबर को घरेलू बाज़ार में सोने की कीमत ₹78,670 तक गिर गई थी, और 1 नवंबर से ही ₹79,030 पर स्थिर है.

गौरतलब है कि त्योहारी सत्र आने से पहले 23 अक्टूबर को सोने की कीमत ₹81,500 तक पहुंच गई थी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के अनुसार, 5 दिसंबर के लिए सोने की वायदा कीमत भी 0.11 फ़ीसदी गिरकर ₹78,778 पर आ गई थी. अब दीवाली के बाद नवंबर की शुरुआत से ही पीली धातु की कीमत में तेज़ी थमी हुई है.

त्योहारों से जुड़ी खरीदारी के चलते घरेलू बाज़ारों में सोने के दाम बढ़ने के बाद पीली धातु की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर ही मंडरा रही थीं. अब खरीद में कमी के चलते धातु की कीमतों को नीचे आने का मौका मिला है.

सोने की कीमत में जुलाई में आई गिरावट के बाद पिछले महीने के दौरान सबसे कम कीमत 9 अक्टूबर को ₹75,060 दर्ज की गई थी. उस वक्त सीमा शुल्क में कटौती की घोषणा के बाद कीमतों में गिरावट आई थी.

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, सोमवार को पीली धातु की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2,741 अमेरिकी डॉलर थी, जबकि इंट्रा-डे हाई 2,742 अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया था.

वैश्विक निवेशकों के लिए सोना अब भी सुरक्षित विकल्प बना हुआ है. आने वाले हफ़्ते में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के चलते कीमतों में कुछ ऊंच-नीच देखने को मिल सकती है.

Advertisement

उधर, बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, सुबह 8:45 बजे तक चांदी की घरेलू कीमत ₹95,760 थी. त्योहारी सीज़न के दौरान चांदी की कीमत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही थी. चांदी की कीमत ₹88,000 से ऊपर ही रही, और इस महीने भी ₹1,00,180 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थी. MCX के मुताबिक, 5 दिसंबर के लिए चांदी की वायदा कीमत भी फिसलकर ₹95,460 पर आ गई है.

Featured Video Of The Day
जाने बिजनेसमैन से कैसे एक्टर बने सलीम दीवान