Gold-silver Price Update: इंटनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों (Gold prices) में तेजी का दौर जारी है. आज यानी गुरुवार, 4 अप्रैल को पहली बार सोना 2,300 डॉलर प्रति औंस के ऊपर जा पहुंचा है, जो कि इसका नया रिकॉर्ड हाई है. आज सोना 2,304.96 डॉलर प्रति औंस को छू लिया है. 0343 GMT के अनुसार, स्पॉट गोल्ड 2,299.28 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर है. इससे पहले वह $2,304.09 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.सोने की कीमतों ने हाल के हफ्तों में कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
इस साल अमेरिकी फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) द्वारा ब्याज दरों में कटौती (interest rate cuts)की उम्मीदों और बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव की उम्मीदों के कारण सोना लगातार बढ़ महंगा हो रहा है.
वहीं, गुरुवार को सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं, क्योंकि अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों ने 2024 में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद दोहराई है. हालांकि रेट में कटौती कब होगी ये फिलहाल स्पष्ट नहीं है. सोने के व्यापारियों को अमेरिकी नौकरियों के आंकड़ों का इंतजार है.
ग्लोबल मार्केट के अलावा भारत में भी सोने का रेट सातवें आसमान पर है. देश में में सोना पहली बार 70200 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के रेट (Gold Rate Today) में फिर तेजी देखने को मिल रही है. MCX पर सोना 70100.0 रुपये पर खुलने के बाद 12 बजे के करीब 497.00 रुपये (0.71%) की तेजी के साथ 70275.00 पर ट्रेड कर रहा था.
अगर चांदी की बात करें तो आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी 79099.00 रुपये प्रतिकिलो के स्तर पर खुला. जिसके बाद दोपहर 12 बजे के करीब चांदी की कीमत (Silver Rate) 529.00 रुपये यानी 0.67% बढ़कर 79540.00 रुपये प्रतिकिलो पर पहुंच गई है.