Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, क्या अभी सोना खरीदना चाहिए? जानें ताजा भाव

Gold Silver Price on 11 June 2024: राजधानी दिल्ली में 22 कैरेट सोने की कीमत  65,840 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 71,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

Advertisement
Read Time: 2 mins
G
नई दिल्ली:

सोने में गिरावट का रुख जारी है. आज यानी 11 जून को फिर सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में तेज गिरावट आई है.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त 2024 की डिलीवरी वाले सोने (Gold Price in India) का वायदा कारोबार कमजोर शुरुआत के साथ हुआ. 10 ग्राम सोने का भाव 71,251  रुपये प्रति 10 ग्राम पर से खुलकर कुछ ही मिनटों में 71,072  रुपये प्रति 10 ग्राम पर के इंट्राडे लो लेवल पर पहुंच गया.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के भाव में गिरावट आई है. कॉमेक्स पर सोना करीब $2,320 प्रति ट्रॉय औंस के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं हाजिर सोने की कीमत $2,303 के आसपास है.

दिल्ली में आज सोने की कीमत (Gold price in Delhi Today)

राजधानी दिल्ली में 11 जून 2024 को 22 कैरेट सोने की कीमत  65,840 रुपये प्रति 10 ग्राम  जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत  71,810 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 

फेड रिजर्व की बैठक का सोने की कीमतों पर होगा असर

बता दें कि निवेशकों की निगाहों अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक पर टिकी हैं, जो आज से शुरू हो रही है.इस महत्वपूर्ण बैठक के नतीजे सोने की कीमतों को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. 

MCX पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today)

आज  मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भारी गिरावट आई है. 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 02.32 बजे के करीब 1.46% यानी 1317 रुपये घटकर 88612. रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है. बीते दिन चांदी 89929 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

अभी सोना खरीदना चाहिए? 

एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों के 2,280 डॉलर से 2,330 डॉलर प्रति औंस के दायरे में रहने का अनुमान है, जबकि एमसीएक्स पर सोने का भाव 70,500 रुपये से 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Israel के हमले में मारा गया Hezbollah Chief Hassan Nasralla, IDF ने की पुष्टि