Gold Price Today: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें आज कितने घट गए दाम

Gold Silver Price Today 22 April 2024: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 913 रुपये घटकर 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gold-Silver Price Update: एक्सपर्ट ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत और उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को बताया है.
नई दिल्ली:

दुनिया भर के बाजारों में लगातार सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Price Today) के बीच आज राहत भरी खबर है. आज यानी सोमवार, 22 अप्रैल को सोने-चांदी की कीमतों (Gold-Silver Rate Today) में गिरावट आई है, क्योंकि मिडिल ईस्ट संघर्ष (Middle East Conflict) की आशंका कम होने से सोने की सेफ-हेवन डिमांड कम हो गई. इस सप्ताह के अंत में वहीं, ब्याज दर (Interest Rate) को लेकर संकेतों के लिए प्रमुख अमेरिकी मुद्रास्फीति आंकड़ों के आने का इंतजार है. 0451 जीएमटी पर, हाजिर सोना (Spot gold ) 0.9% गिरकर 2,369.97 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स (US Gold Futures) 1.2% गिरकर 2,383.80 डॉलर पर आ गया.

पिछले सत्र में 2,417.59 डॉलर की ऊंचाई तक चढ़ने के बाद सोमवार को सोना फिसल गया, जो 12 अप्रैल को 2,431.29 डॉलर की रिकॉर्ड ऊंचाई से ज्यादा दूर नहीं है. वहीं, हाजिर चांदी (Spot silver) 2.3% गिरकर 27.99 डॉलर प्रति औंस पर आ गई.

MCX पर क्या है सोने के रेट (Gold Rate) 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर 22 अप्रैल को मुनाफावसूली के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत (Gold Futures) 913 रुपये घटकर 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. एमसीएक्स पर, जून डिलीवरी वाले सोने की कीमत (Gold prices) 913 रुपये या 1.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,888 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई, जिसमें 20,427 लॉट का कारोबार हुआ.

Advertisement

एक्सपर्ट ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेत और उच्च स्तर पर मुनाफावसूली को बताया है. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोना 1.78 प्रतिशत बढ़कर 2,370.80 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था.

Advertisement

चांदी 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर (Silver Prices)

22 अप्रैल, सोमवार को चांदी की कीमत (Silver prices)1,777 रुपये गिरकर 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी.मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में, मई डिलीवरी के लिए चांदी की कीमत 21,367 लॉट के कारोबार में 1,777 रुपये या 2.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,730 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी (Silver futures)3.63 प्रतिशत की गिरावट के साथ 28.07 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections 2024: अख़बारों में MVA और महायुति में ऐड वॉर