कोहरे के कारण रेल सेवा प्रभावित, 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ कुल 267 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसमें 82 एक्सप्रेस ट्रेन,140 यात्री ट्रेन तथा 40उप नगरीय ट्रेन शामिल हैं.''

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोहरे के कारण ट्रेनें रद्द की गई हैं.
नई दिल्ली:

खराब मौसम के कारण सोमवार को 260 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. रेलवे ने यह जानकारी दी. सोमवार सुबह पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तक कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और सेवाएं प्रभावित हुईं. रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ कुल 267 ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है जिसमें 82 एक्सप्रेस ट्रेन,140 यात्री ट्रेन तथा 40उप नगरीय ट्रेन शामिल हैं.''

इससे पहले रविवार को कोहरे के कारण 335 ट्रेन विलंब से चल रही थीं, 88 का परिचालन रद्द किया गया था और 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया.

बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर रहा, पटियाला, चंडीगढ़, अंबाला, भिवानी, सफदरजंग, रिज, गंगानगर, वाराणसी, फुर्सतगंज और भागलपुर में 25 मीटर वहीं हिसार, करनाल, पालम, मेरठ, लखनऊ, बहराइच और पटना में 50 मीटर रहा.

Featured Video Of The Day
Nepal से भागे कैदियों पर भारत में बड़ा एक्शन, अलग-अलग Border से पकड़े गए 35 कैदी
Topics mentioned in this article