PFRDA की पूर्णकालिक सदस्य ने कर्मचारियों के लाभ के लिए नई पेंशन योजना अपनाने का किया आग्रह

पीएफआरडीए के अनुसार, नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) यानी एनपीएस (NPS) के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरू से लेकर अब तक 12.84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
PFRDA की पूर्णकालिक सदस्य ममता शंकर ने नई पेंशन प्रणाली (NPS) पर मिल रहे रिटर्न और इसके बेहतर तरीके से काम करने का जिक्र किया
नई दिल्ली:

पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीएफआरडीए (PFRDA) की पूर्णकालिक सदस्य ममता शंकर ने कहा है कि जीवन प्रत्याशा बढ़ने और उम्रदराज लोगों की बढ़ती आबादी को देखते हुए समुचित पेंशन का दायरा बढ़ाना समय की जरूरत है. गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह कहा गया है. उन्होंने कंपनी जगत से अपने कर्मचारियों के लाभ के लिए एनपीएस (नई पेंशन प्रणाली) अपनाने का भी आग्रह किया.

समुचित पेंशन का दायरा बढ़ाने की जरूरत- PFRDA

बयान के अनुसार, हाल में हैदराबाद में कॉरपोरट क्षेत्र के लिए एनपीएस जागरूकता को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा,लोगों की जीवन प्रत्याशा बढ़ रही है. साथ ही उम्रदराज लोगों की आबादी भी बढ़ रही है. ऐसे में वर्तमान समय में समुचित पेंशन का दायरा बढ़ाने की जरूरत है. इस कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों और संबंधित क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल हुए.

NPS के तहत निवेश पर अब तक 12.84% का रिटर्न मिला

उन्होंने नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) पर मिल रहे रिटर्न और इसके बेहतर तरीके से काम करने का जिक्र किया और कंपनी जगत से अपने कर्मचारियों के लाभ के लिए नई पेंशन योजना (New Pension Scheme) यानी एनपीएस (NPS) अपनाने का आग्रह किया. पीएफआरडीए के अनुसार, एनपीएस के तहत इक्विटी में निवेश पर शुरू से लेकर अब तक 12.84 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए एनपीएस के महत्व का जिक्र

उद्योग मंडल फिक्की के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में एनपीएस के लाभ और विशेषताओं के बारे में वक्ताओं ने जानकारी दी. इसके साथ ही कॉरपोरेट कर्मचारियों के लिए एनपीएस के महत्व की बात कही गयी. इसके साथ ही सेवानिवृत्ति लाभ योजना (Retirement Scheme Benefits), एनपीएस के तहत कर लाभ सहित विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी.

NPS और अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 6.92 करोड़ 

पीएफआरडीए के अनुसार नौ दिसंबर, 2023 की स्थिति के अनुसार एनपीएस (NPS) और अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के तहत अंशधारकों की संख्या 6.92 करोड़ रही जबकि प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां 10.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गयी हैं. वहीं कंपनियों सहित निजी क्षेत्र के अंशधारकों की संख्या 50 लाख से अधिक है.
 

Featured Video Of The Day
Gita Gopinath Exclusive: क्यों सबसे तेज रहेगी इंडिया की इकोनॉमिक ग्रोथ? | India Economy | NDTV India
Topics mentioned in this article