फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर Monumental Sale 2025 की घोषणा की है. यह सेल 14 जनवरी 2025 से शुरू होगी और 19 जनवरी 2025 तक चलेगी. खास बात यह है कि Flipkart Plus और VIP मेंबर्स को इस सेल का लाभ 13 जनवरी दोपहर 12 बजे से ही मिलना शुरू हो जाएगा, इस बार सेल में सभी iPhones पर भारी छूट दी जा रही है.
iPhone 16 सिर्फ ₹63,999 की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध
फ्लिपकार्ट इस सेल (Flipkart Republic Day sale) को “iPhones पर सबसे बड़ी डील” कह रहा है. फ्लिपकार्ट Monumental Sale 2025 के तहत सभी iPhones पर बेहतरीन छूट मिल रही है. खासतौर पर iPhone 16 सीरीज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस सेल में लेटेस्ट iPhone 16 को सिर्फ 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है.
आइए जानते हैं बाकी मॉडल्स की डील्स:
- iPhone 16 (iPhone 16): मूल कीमत 79,900 रुपये है, लेकिन यह सेल में 63,999 रुपयेमें उपलब्ध होगा. यह ऑफर बैंक और एक्सचेंज बोनस के साथ मिलेगा.
- iPhone 16 Plus (iPhone 16 Plus): 89,900 रुपये की कीमत वाला यह मॉडल सेल में 73,999 रुपये में मिलेगा.
- iPhone 16 Pro (iPhone 16 Pro): यह मॉडल 1,19,900 रुपये की जगह 1,02,900 रुपये में उपलब्ध होगा.
- iPhone 16 Pro Max (iPhone 16 Pro Max): 1,44,900 रुपये की कीमत वाला यह मॉडल अब 1,27,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 15, iPhone 14 और iPhone 13 पर भी शानदार ऑफर्स
- iPhone 15 (iPhone 15): 55,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उपलब्ध.
- iPhone 15 Plus (iPhone 15 Plus): 59,999 रुपये की कीमत पर मिलेगा.
- iPhone 14 (iPhone 14): सिर्फ 46,999 रुपये में खरीदें.
- iPhone 13 (iPhone 13): यह मॉडल 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है.
इन सभी ऑफर्स में बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस शामिल है, जिससे यह सेल iPhones खरीदने का शानदार मौका बन जाती है.
कैसे मिलेगा डिस्काउंट?
Flipkart Monumental Sale 2025 के तहत ग्राहकों को बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज बोनस के जरिए भारी छूट दी जा रही है. HDFC Bank के जरिए iPhones की खरीदारी पर 4,000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.
सस्ते में iPhones खरीदने का बेहतरीन मौका
यह सेल 14 जनवरी 2025 को रात 12 बजे से शुरू होगी और 19 जनवरी 2025 तक चलेगी. हालांकि, Plus और VIP मेंबर्स के लिए सेल 13 जनवरी 2025 को दोपहर 12 बजे से ही उपलब्ध होगी. यह सेल iPhones खरीदने का शानदार मौका है, खासकर उन कस्टमर के लिए जो बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हैं.
Flipkart Monumental Sale 2025 आपके के लिए iPhones खरीदने का एक बेहतरीन मौका लेकर आई है. अगर आप iPhone खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह सेल मिस न करें.