देश के बड़े सरकारी बैंक SBI, PNB और BoB FD पर दे रहे कितना ब्याज, जानें यहां

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में सावधि जमा पर मिलने वाले ब्याज को देखकर करें निवेश का फैसला.

विज्ञापन
Read Time: 29 mins
SBI, PNB, BoB के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें.
नई दिल्ली:

दुनिया में मंदी का खतरा मंडरा रहा है. जर्मनी में आर्थिक गतिविधियां सुस्त हो गई हैं और इस देश ने खुद को मंदी की चपेट में आने की घोषणा कर दी है. वहीं दुनिया की सबसे ताकतवर अर्थव्यवस्था अमेरिका में भी इन दिनों दिक्कत चल रही है. उधर, चीन की अर्थव्यवस्था के हालात भले ही इतने बुरे नहीं हैं लेकिन हालात बहुत अच्छे भी नहीं हैं. भारतीय अर्थव्यवस्था से दुनिया को बहुत उम्मीद है. लेकिन अगर दुनिया में हालात ज्यादा खराब हुए या बेकाबू हुए तो भारतीयों पर भी असर पड़ना लाजमी है. ऐसे में जिन लोगों को अपने निवेश का सुरक्षित रिटर्न चाहिए वे बैंक का रुख कर रहे हैं. देश के तीन बड़े सरकारी बैंक जमा राशि पर क्या रिटर्न दे रहे हैं इस बात करते हैं. 

SBI बैंक में कितने समय पर दिया जा रहा कितना ब्याज

बात सबसे पहले  एसबीआई बैंक की करते हैं. एसबीआई बैंक में सावधि जमा यानी फिक्स्ड डिपॉजिट पर अलग-अलग दर से ब्याज दिया जा रहा है. यहां पर 7-45 दिनों के लिए जमा पर आम नागरिकों को 3 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 3.50 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज  दिया जा रहा है. 46 दिनों से 179 दिनों तक के जमा पर एसबीआई आम नागरिकों को 4.50 प्रतिशत की दर ब्याज दे रहा है. जबकि इसी अवधि में वरिष्ठ नागरिकों को 5 प्रतिशत की दर से  ब्याज दिया जा रहा है. 

यहां पर 180 - 210 दिनों के लिए जमा की गई राशि पर 5.35 प्रतिशत की दर से आम नागरिक और 5.88 प्रतिशत की दर से वरिष्ठ नागरिक को ब्याज दिया जा रहा है. 211 दिनों से लेकर एक साल तक की जमा के ऊपर आम नागरिक को 5.88 प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 6.40 की दर से ब्याज दिया जा रहा है. इसके अलावा एक साल से दो साल तक जमा पर आम नागरिक और वरिष्ठ नागरिको में क्रमश: 6.98 और 7.50 की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

Advertisement

इसी क्रम में एसबीआई में मिलने वाले ब्याज दर में दो साल से तीन साल तक की एफडी पर 7.19 प्रतिशत और 7.71 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. तीन से पांच साल तक के जमा के लिए आम नागरिक को 6.66 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिक को 7.19 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. एसबीआई में 5 साल से 10 साल तक के जमा पर आम नागरिक को 6.66 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.71 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

Advertisement

एसबीआई ने 400 दिनों की एक विशेष जमा योजना भी तैयार की है. इस योजना को अमृत कलश नाम दिया गया है. इस योजना के तहत जमा राशि पर आम नागरिक को 7.29 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.82 प्रतिशत की सालाना दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

Advertisement

पीएनबी बैंक में एफडी पर ब्याज दरों की जानकारी

अब बात करते हैं पीएनबी बैंक की. पीएनबी बैंक अपने यहां एफडी करने वालों को जमा की गई राशि के समयानुसार ब्याज दर दे रहा है. बैंक की साइट के अनुसार आम नागरिकों को 7-14 दिन की जमा पर 3.50 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जाएगा जबकि वरिष्ठ नागरिकों को इसी अवधि के लिए 4 फीसदी तथा सुपर सीनियर सिटीजन को 4.30 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा. पीएनबी बैंक 15-29 दिन के जमा पर और 30-45 दिन के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जाता है. 

Advertisement

वहीं, 46-90 दिन के जमा पर पीएनबी आम जमाकर्ता को 4.30, वरिष्ठ नागरिक 5.00 और सुपर वरिष्ठ नागरिक को 5.30 फीसदी सालाना की दर से ब्याज देता है. 91-179 दिनों तक के जमा पर भी इसी दर से ब्याज दिया जाता है.
180-270 दिन के जमा पर पीएनबी आम जमाकर्ता को 5.50, वरिष्ठ नागरिक 6.00 और सुपर वरिष्ठ नागरिक को 6.30 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहा है.  साथ ही 271 दिन से एक साल से कम अवधि के लिए जमा करने पर आम नागरिक को बैंक 5.80 फीसदी की दर से और वरिष्ठ नागरिकों को 6.30 प्रतिशत तथा सुपर सीनियर सिटीजन को 6.60 की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

पीएनबी एक साल के लिए जमा करने पर सामान्य नागरिकों  को 6.80 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा  रहा है. साथ ही सुपर सीनियर सिटीजन को इस अवधि के लिए 7.60 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 

एक साल से 443 दिनों के जमा पर पीएनबी की ओर उपरोक्त कैटेगरी में क्रमश: 6.80, 7.30 और 7.60 प्रतिशत  की दर से ब्याज दिया जा रहा है. 444 दिनों के जमा पर क्रमश: 7.25, 7.75 और 8.05 प्रतिशत की दर से ब्याज दिया जा रहा है. वर्तमान में ये दर पीएनबी द्वारा किसी भी समयावधि पर दी जाने वाली सबसे ज्यादा ब्याज दर है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा में सावधि जमा पर ब्याज दर

एसबीआई और पीएनबी में मिलने वाली ब्याज दरों के बाद अब बात करते हैं बैंक ऑफ बड़ौदा में मिलने वाली ब्याज दरों की. बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने यहां राशि जमा करने वालों के लिए इसी माह की 12 तारीख को नई ब्याज दरों की घोषणा की थी. इस घोषणा के अनुसार 7-14 दिनों की जमा पर बैंक आम नागरिक को तीन प्रतिशत सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज दे रहा है. यहां पर 15-45 दिन की एफडी पर इसी दर से ब्याज दिया जा रहा है.  46-90 दिन की जमा पर 4.50 प्रतिशत आम नागरिक और 5.00 प्रतिशत वरिष्ठ नागरिकों  को ब्याज दिया जा रहा है. 91-181 दिनों की जमा पर भी इसी ब्याज दर को रखा गया है. 

181-210 दिनों की जमा पर बैंक ऑफ बड़ौदा आम नागरिकों को 5.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 5.75 की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं बैंक ऑफ बड़ौदा 211 से 270 दिनों की जमा पर 5.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है. बैंक यही ब्याज दर 271 से एक साल तक  से कम की जमा पर भी क्रमश: दे रहा है. 

एक साल की जमा पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.75 और 7.25 की ब्याज दर से एफडी पर रिटर्न दे रहा है. एक साल से 400 दिनों की जमा पर बैंक यही ब्याज दर दे रहा है. 400 दिनों से दो साल तक की जमा पर भी बैंक यही ब्याज दर दे रहा है. दो साल से लेकर 3 साल तक की जमा पर बैंक आम नागरिकों को 7.05 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55  की दर से ब्याज दे रहा है . तीन साल से पांच साल तक की जमा पर बैंक 6.50 की दर से आम नागरिकों को ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.15 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है. 

बैंक ऑफ बड़ौदा पांच से 10 साल तक के लिए जमा पर 6.50 की सालाना दर से ब्याज दे रहा है जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 7.50 की सालाना दर से ब्याज दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा की खास स्कीम बड़ौदा तिरंगा प्लस डिपॉजिट स्कीम के तहत बैंक आम नागरिकों को 7.25 और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है. 

अब आप देख सकते हैं इन तीनों बैंक में कौन सा बैंक किस अवधि के लिए कितना ब्याज दे रहा है. साथ ही सबसे ज्यादा ब्याज कौन दे रहा है.  

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: इजरायल के PM Benjamin Netanyahu का बड़ा बयान, सीजफायर पर रख डाली ये शर्त