FD Rates 2025: फिक्स्ड डिपॉजिट पर पाएं 9% तक का मुनाफा, SBI-PNB भी नहीं दे पा रहे इतना रिटर्न

Fixed Deposit (FD) Interest Rates 2025: कई स्मॉल फाइनेंस बैंकों में FD पर अच्छे ब्याज दर मिल रहे हैं, जो बड़े बैंकों से कहीं ज्यादा हैं. अगर आप भी FD में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो इन बैंकों में से किसी एक बैंक को चुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Highest FD Interest Rates 2025: देश के बड़े बैंकों जैसे SBI और PNB में FD पर ब्याज दर 7% तक होती है, लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में आप 9% तक का ब्याज कमा सकते हैं.
नई दिल्ली:

FD Interest Rates 2025: फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Schemes)  पैसों को सुरक्षित रखने और अच्छे रिटर्न पाने के सबसे पॉपुलर तरीकों में से एक है. यह एक ऐसा निवेश है जिसमें आपकी राशि सुरक्षित रहती है और तय अवधि के बाद आपको अच्छे ब्याज के साथ अपनी राशि लौटती है. अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश (Fixed Deposit Investment) करने का सोच रहे हैं, तो यह जानना जरूरी है कि आपको सबसे ज्यादा ब्याज कहां मिलेगा.

देश के बड़े बैंकों जैसे SBI और PNB में FD पर ब्याज दर 7% तक होती है, लेकिन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में आप 9% तक का ब्याज कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं कुछ स्मॉल फाइनेंस बैंकों की FD ब्याज दर (FD Interest Rates 2025) के बारे में...

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank)  

उज्जीवन बैंक में FD पर मिलने वाली ब्याज दरें बहुत आकर्षक हैं. अगर आप 9 महीने की FD खोलते हैं, तो आपको 7.50% का ब्याज मिलेगा. 12 महीने की FD पर 8.25% तक ब्याज मिलता है, वहीं 1 साल से लेकर 560 दिन की FD पर 8% और 561 दिन से 990 दिन तक की FD पर 7.75% ब्याज मिलता है. इसके अलावा, 991 दिन से लेकर 5 साल तक की FD पर 7.20% ब्याज मिलेगा. इस बैंक की ब्याज दरें (Interest Rates) बड़ी बैंकों से कहीं अधिक हैं, जो निवेशकों के लिए एक बेहतरीन मौका है.

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक (AU Small Finance Bank)  

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक में भी FD पर अच्छे ब्याज मिलते हैं. अगर आप 6 महीने से लेकर 12 महीने तक की FD करते हैं, तो आपको 7.25% ब्याज मिलेगा. 12 महीने से लेकर 15 महीने तक की FD पर 7.85% और 18 महीने की FD पर 8% ब्याज मिलेगा. 24 महीने से लेकर 36 महीने तक की FD पर 7.50% ब्याज मिलता है. AU बैंक की (FD Returns) दरें भी काफी आकर्षक हैं और यह लंबी अवधि के निवेशकों के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है.

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank)  

यूनिटी बैंक की FD पर ब्याज दर भी बहुत आकर्षक है. 501 दिन के लिए FD पर 8.75% का ब्याज मिलता है, जबकि 502 दिन से लेकर 18 महीने तक की FD पर 7.85% और 18 महीने से लेकर 700 दिन तक की FD पर 7.90% ब्याज मिलता है. 701 दिन की FD पर भी 8.75% ब्याज मिलेगा और 1001 दिन के लिए आपको 9% ब्याज मिलेगा. इस बैंक की (High FD Interest Rates) निवेशकों के लिए एक शानदार विकल्प हैं.

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank)  

उत्कर्ष बैंक भी एफडी पर अच्छा ब्याज देता है. अगर आप 365 से 699 दिन के लिए FD खोलते हैं, तो आपको 8% ब्याज मिलेगा. 2 साल से लेकर 3 साल तक की FD पर 8.50% का ब्याज मिलेगा. वहीं, 4 साल से लेकर 5 साल तक की FD पर 7.75% ब्याज मिलेगा. 1500 दिन की FD पर सबसे अच्छा 8.50% ब्याज मिलता है. (Best FD rates) पर अच्छा रिटर्न पाने के लिए यह बैंक एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

Advertisement

इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों में FD पर अच्छे ब्याज दर मिल रहे हैं, जो बड़े बैंकों से कहीं ज्यादा हैं. अगर आप भी FD में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो इन बैंकों में से किसी एक बैंक को चुन सकते हैं, जहां आपको बेहतर रिटर्न मिल सके. (Small Finance Banks) में निवेश कर आप बेहतर ब्याज दर (Higher FD interest) पा सकते हैं.

(नोट: यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी है.किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)

Featured Video Of The Day
International Kite Festival 2025: अंतर्राष्ट्रीय पतंग महोत्सव 2025 का जश्न | NDTV India