किसानों को अब आसानी से मिलेगा सब्सिडी वाला लोन, वित्त मंत्री आज किसान ऋण पोर्टल करेंगी लॉन्च

Kisan Credit Card: सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि-ऋण वितरित किया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
3
नई दिल्ली:

किसानों को अब सब्सिडी वाला लोन आसानी से मिलेगा.आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान ऋण पोर्टल को लॉच करेंगे. इस पोर्टल के जरिए अब किसान घर बैठे किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत सब्सिडी वाला ऋण लोन हासिल कर सकते हैं.

पूसा परिसर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में डोर-टू-डोर केसीसी अभियान और मौसम सूचना नेटवर्क डेटा सिस्टम (विन्ड्स) पोर्टल का एक मैनुअल भी पेश किया जाएगा.

देश में फिलहाल 7.35 करोड़ KCC अकाउंट

कृषि मंत्रालय के मुताबिक, किसान ऋण डिजिटल प्लेटफॉर्म -किसान डेटा, ऋण वितरण विशिष्टताओं, ब्याज छूट के दावों और योजना उपयोग की प्रगति पर विस्तृत जानकारी देगा. यह वेबसाइट कृषि ऋण के लिए बैंकों के साथ सहज एकीकरण को बढ़ावा देगा. देश में फिलहाल 7.35 करोड़ KCC अकाउंट है. इनको 8.85 लाख करोड़ बांटा जा चुका है.एक बयान में कहा गया है कि 30 मार्च तक लगभग 7.35 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) खाते हैं, जिनकी कुल स्वीकृत धनसीमा 8.85 लाख करोड़ रुपये है.

अप्रैल-अगस्त के दौरान 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि-ऋण वितरित

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-अगस्त के दौरान रियायती ब्याज दर पर 6,573.50 करोड़ रुपये का कृषि-ऋण वितरित किया है.केसीसी के लाभ को बढ़ाने के लिए घर-घर अभियान, केंद्रीय योजना ‘पीएम-किसान' के गैर-केसीसी धारकों तक पहुंचेगा, जिसके तहत प्रत्येक चिन्हित लाभार्थी किसान के बैंक खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपये दिए जाते हैं.

Featured Video Of The Day
Navaratri 2024: Gujarat: Vadodara के अंबा माता मंदिर में नवरात्र के दौरान सिर्फ पुरुष करते हैं गरबा
Topics mentioned in this article