NDTV का सफ़रनामा : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली से जयपुर का सफर कितनी देर में - जानें सच

दिल्ली के धौलाकुआं से दोसा के भांडारेज टोल तक का सफर 3 घंटे में पूरा हुआ और 227 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके बाद गूगल ने हमें दिखाया कि हमको जयपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए करीब 70 किलोमीटर का सफर आगरा जयपुर हाईवे के जरिए और तय करना होगा जिसमे 1 घंटा 24 मिनट का समय और लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से दिल्ली जयपुर का सफर
नई दिल्ली:

देश के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पहले हिस्से का शुभारंभ हो गया है. हरियाणा के सोहना से राजस्थान के दौसा के बीच में इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत हो गई है जिसके बाद कहा जा रहा है कि दिल्ली से जयपुर की दूरी घट जाएगी और पहले के मुकाबले लगभग आधे समय में दिल्ली से जयपुर पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली से जयपुर जाने में अभी करीब 5 से 6 घंटे का समय लग रहा है और अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं कि अब मात्र 2 घंटे में यह सफर पूरा हो जाएगा, कोई 3 घंटे में सफर पूरा होने का दावा कर रहा है तो कोई 4 घंटे में...

ऐसे में एनडीटीवी की टीम ने इसमें एक्सप्रेसवे पर सफर करके यह जानने की कोशिश की, कि वास्तविक स्थिति क्या है...

हमें दिल्ली के धौलाकुआं से अपना सफर शुरू किया. इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ने के लिए आपको नेशनल हाईवे 8 से गुरुग्राम आना होगा. गुरुग्राम आकर हाईवे से एक्जिट 10 से बाएं सोहना के लिए मुड़ना होगा इसे आप सोहना जाने वाली रोड पर चढ़ जाएंगे और यही रोड आगे जाकर आपको दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ देगी.

Advertisement

वैसे दिल्ली को सीधे इस एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए 59 किलोमीटर लंबी DND से जैतपुर, जैतपुर से बल्लभगढ़ और बल्लभगढ़ से सोहना के लिए विशेष रोड बनाई जा रही है लेकिन उसमें समय लगेगा और तब तक इसी रास्ते से दिल्ली वालों को एक्सप्रेसवे इस्तेमाल करने के लिए आना होगा.

Advertisement

एक्सप्रेस वे पर चढ़ने से पहले सोहना के गमरोज में NHAI का ही टोल आएगा. ये यह पुराना टोल है और यहां पर आपको एक तरफ की यात्रा करने के लिए ₹115 और 24 घंटे के भीतर आना जाना करने के लिए ₹175 का टोल देना होगा.

Advertisement

इस पुल को पार करने के चंद किलोमीटर में आप दिल्ली मुंबई नेशनल एक्सप्रेसवे 4 पर चढ़ जाएंगे. दिल्ली के धौलाकुआं से इस एक्सप्रेस वे पर चढ़ने में 50 मिनट का समय लगा और 40 किलोमीटर का सफर तय किया गया.

Advertisement

इसके बाद दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और सफर करके जहां '180 किलोमीटर' के साइड में बोर्ड आने शुरू होंगे वहीं पर जयपुर के लिए इस एक्सप्रेस-वे से नीचे उतरना होगा. यहां आपको दौसा जिले के भांडारेज टोल से एग्जिट लेना होगा.

दिल्ली के धौलाकुआं से दोसा के भांडारेज टोल तक का सफर 3 घंटे में पूरा हुआ और 227 किलोमीटर का सफर तय किया. इसके बाद गूगल ने हमें दिखाया कि हमको जयपुर रेलवे स्टेशन जाने के लिए करीब 70 किलोमीटर का सफर आगरा जयपुर हाईवे के जरिए और तय करना होगा जिसमे 1 घंटा 24 मिनट का समय और लगेगा.

इससे साफ है कि नए एक्सप्रेस से का इस्तेमाल करके दिल्ली से जयपुर 4.5 घंटे का समय लगता है और 297 किलोमीटर का सफर तय करना होता है.

जहां तक टोल की बात है तो सोहना टोल पर ₹115 दिए, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे अभी तो मुफ़्त है लेकिन भविष्य में इसका इस्तेमाल जयपुर तक करने के लिए 395 रुपए देने होंगे. इसके बाद आगरा जयपुर हाईवे के जरिए जयपुर पहुंचने के लिए ₹75 का टोल और देना होगा.

यानी इस नए रास्ते से दिल्ली से जयपुर तक का टोल ₹585 रुपये होगा. जबकि अभी मौजूदा रास्ते से दिल्ली से जयपुर तक का सफर ₹270 टोल देकर होता है. 

दिल्ली से जयपुर का मौजूदा रास्ता धौला कुआं से जयपुर रेलवे स्टेशन तक करीब 256 किलोमीटर है. जबकि नए रास्ते से है दूरी 297 किलोमीटर है. मौजूदा रास्ते से जयपुर पहुंचने में 5 से 6 घंटा लगता है जबकि नए रास्ते से 4.5 घंटा लगेगा.

लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अभी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को सीधे दिल्ली से जोड़ने वाली विशेष रोड भी बननी है, साथ ही इस एक्सप्रेस-वे को जयपुर से जोड़ने के लिए 67 किलोमीटर लंबी बांदीकुई- जयपुर रोड भी बननी है. एक बार यह दोनों रोड बन जाए तभी अंतिम सही स्थिति का आकलन हो पाएगा लेकिन अभी के लिए यह जरूर कहा जा सकता है कि यह जयपुर पहुंचने के लिए नया रास्ता है, नया विकल्प है नई सुविधा है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया