दिल्ली से अयोध्या के लिए शुरू होने जा रही Air India Express की फ्लाइट, जानें डिटेल्स

Delhi to Ayodhya Flight: राम लला के दर्शन के लिए लोगों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Delhi to Ayodhya Flight: अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन क इंतजार लोगों को लंबे समय से है. इसके लिए  पूजा 16 जनवरी को  प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू होगी जो 22 जनवरी तक जारी रहेगी. इसके बाद 24 जनवरी से उत्तर भारत की परंपरा के अनुसार 48 दिनों तक मंडल पूजा होगी. वहीं, 23 जनवरी से आम लोग रामलला के दर्शन कर सकेंगे. इस दौरान अयोध्या जाने के लिए भीड़ काफी बढ़ने वाली है. लोगों ने तो कई महीने पहले ही अयोध्‍या के लिए टिकट बुक करा लिए हैं. ऐसे में अगर आप भी राम लला के दर्शन (Ayodhya Ram Mandir Darshan) के लिए इच्छुक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है.

एयरलाइन 16 जनवरी से शुरू करेगी डेली फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस 30 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली  से अयोध्या के लिए अपनी उद्घाटन उड़ान का परिचालन करेगी. राम लला के दर्शन के लिए लोगों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए एयरलाइन 16 जनवरी से इस मार्ग पर निर्धारित दैनिक सेवाएं शुरू करेगी. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विस्तारित रनवे है जो ए-321/बी-737 प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त है.

जानें टाइमिंग

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने बुधवार को बयान में कहा कि उद्घाटन उड़ान आईएक्स 2789 30 दिसंबर को दिल्ली से 11.00 बजे रवाना होगी और 12.20 बजे अयोध्या में उतरेगी. वहीं, अयोध्या से, आईएक्स 1769 उड़ान दिल्ली के लिए 12.50 बजे रवाना करेगी और 2.10 बजे पहुंचेगी.

Advertisement

एयरलाइन के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने कहा, ‘‘एयर इंडिया एक्सप्रेस हवाई अड्डे के खुलने के तुरंत बाद अयोध्या से परिचालन शुरू करने को लेकर उत्साहित है. यह देशभर के दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों से संपर्क बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.''

Advertisement

एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी प्रतिदिन 300 से अधिक उड़ानें संचालित करती है. इसके पास 59 विमानों का बेड़ा है.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 | Hybrid Model: India Vs Pakistan, ना तेरे घर में, ना मेरे घर में | Cricket