दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियां हो सकती हैं महंगी, बढ़ सकता है रोड टैक्स में बढ़ोतरी का बोझ

विशेष श्रेणी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दिल्ली में कमर्शियल गाड़ियां हो सकती हैं महंगी (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली:

पेट्रोल-डीजल और सीएनजी की कीमतों में हाल के दिनों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिली है. खाद्य पदार्थों के दाम भी बढ़ गए हैं. ऐसे में अब खबर आ रही है कि निजी वाहनों की कीमतें भी बढ़ेंगी. आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को कहा कि दिल्ली में कारों, एसयूवी और कमर्शियल वाहनों की कीमतें बढ़ सकती हैं. बताया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है.

Gold Silver Rate: सोने में 542 रुपये की तेजी, चांदी में 993 रुपये का उछाल 

विशेष श्रेणी के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेजा है. दिल्ली में निजी वाहनों पर रोड टैक्स वर्तमान में ईंधन के प्रकार और मूल्य सीमा के आधार पर 12.5 प्रतिशत तक है. दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने अपने वार्षिक बजट 2022-23 में विभिन्न करों और शुल्क से लगभग 2,000 करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य रखा है. 
 

Featured Video Of The Day
Jharkhand Assembly Elections: 71% आदिवासी मतदाताओं का गणित किसके पक्ष में? | Hemant Soren
Topics mentioned in this article