दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी.
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कृषि भूमि एवं यमुना नदी के निकट जमीन की सर्कल दर बढ़ा कर अधिकतम पांच करोड़ रुपये प्रति एकड़ किये जाने को मंजूरी दे दी. राजस्व मंत्री आतिशी ने यह जानकारी दी. मंत्री ने कहा कि जिलेवार तय सर्कल दरों में बढ़ोतरी की अधिसूचना उपराज्यपाल वीके सक्सेना की मंजूरी के बाद जारी की जाएगी.
उन्होंने कहा कि दक्षिण दिल्ली एवं नई दिल्ली में कृषि भूमि की नई सर्कल दर पांच करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी. उत्तरी दिल्ली और दक्षिण पश्चिम दिल्ली जिलों में तीन करोड़ रुपये प्रति एकड़ और मध्य दिल्ली में दो करोड़ रुपये प्रति एकड़ होगी.
दिल्ली में 2008 से किसानों की जमीन की सर्कल दर 53 लाख रुपये प्रति एकड़ थी.
Featured Video Of The Day
Tehrik-i-Taliban Pakistan: जिस पाकिस्तान ने बनाया उसी की नाक में क्यों दम कर रहा TTP ?