DDA Plots Auction: डीडीए अगले महीने भूखंड, मोबाइल टावर साइट की करेगा ई-नीलामी

डीडीए ने 50 संस्थागत प्लॉट या भूखंड के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इनमें लीजहोल्ड आधार पर 20 धार्मिक स्थल, 12 औद्योगिक प्लॉट, 46 आवासीय भूखंड, दो समूह आवास भूखंड, 28 वाणिज्यिक भूखंड और रोहिणी में 19 छोटे आकार के आवासीय प्लॉट शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यह डीडीए की बड़ी ई-नीलामी का 18वां चरण है(प्रतीकात्‍मक फोटो)
नई दिल्‍ली:

दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) अगले महीने प्रमुख स्थलों पर प्लॉट, दुकानों, कियोस्क और मोबाइल टावर साइट और अन्य संपत्तियों की नीलामी करेगा. डीडीए के अधिकारियों ने कहा कि इन संपत्तियों की ऑनलाइन नीलामी सात से नौ नवंबर तक आयोजित की जाएगी. डीडीए की योजनाओं का एक समय लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता था. 

डीडीए ने 50 संस्थागत प्लॉट या भूखंड के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं. इनमें लीजहोल्ड आधार पर 20 धार्मिक स्थल, 12 औद्योगिक प्लॉट, 46 आवासीय भूखंड, दो समूह आवास भूखंड, 28 वाणिज्यिक भूखंड और रोहिणी में 19 छोटे आकार के आवासीय प्लॉट शामिल हैं.

इसके अलावा दो सीएनजी/हरित ईंधन साइट और चार गैस गोदामों तथा 145 फ्रीहोल्ड निर्मित दुकानों, 13 फ्रीहोल्ड जनक प्लेस दुकानों, 15 कियोस्क, 16 मोबाइल टावर साइट तथा 105 समारोह स्थलों के लिए भी बोलियां आमंत्रित की गई हैं.

अधिकारियों ने बताया कि यह डीडीए की बड़ी ई-नीलामी का 18वां चरण है. डीडीए ने इस नीलामी से संबंधित पूछताछ के लिए नागरिक सुविधा केंद्र, विकास सदन में एक हेल्प डेस्क बनाया है. हेल्प डेस्क से सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Al Falah University ED Raid: Delhi Blast Case में अल फलाह पर कसता शिकंजा, दिल्ली से फरीदाबाद तक रेड
Topics mentioned in this article