कोरोना संकट से जूझ रहे आम आदमी की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है. अभी इस महीने की शुरुआत में घरेलू गैस सिलिंडर के दामों में बड़ी बढ़ोतरी हुई थी, अब CNG (compressed natural gas) और PNG (piped natural gas) की कीमतें भी बढ़ गई हैं. अब सीएनजी पर चलने वाली गाड़ियों और पाइपलाइन से गैस सप्लाई वाले घरों को इसके लिए भी बढ़ाकर पैसे देने होंगे.
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी की कीमत 90 पैसे प्रति किलो बढ़ा दी गई है. वही, पीएनजी की कीमत में 1.25 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. ये बढ़ी हुई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू भी हो गई हैं.
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की रिटेल कीमत 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 44.30 प्रति किलोग्राम हो गई है. राजधानी में पीएनजी की कीमत 29.66 रुपये स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गया है.
इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 49.08 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 49.98 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इन जिलों में पीएनजी की कीमत बढ़कर 29.61 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है.
बता दें कि 1 जुलाई से देश में कई चीजों के दामों में बढ़ोतरी हुई थी. पेट्रोल-डीजल ने तो लोगों का जीना मुहाल कर ही रखा था, इसके बाद 1 जुलाई से एलपीजी की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ोतरी की थी. वहीं, अमूल दूध ने अपने 2 रुपये प्रति पैकेट कीमतें बढ़ाने का फैसला किया था.