इन देशों में iPhone 16 के दाम भारत से काफी कम, जानें कहां मिलेगा सबसे सस्ता आईफोन, चेक करें लिस्ट

iphone 16 Price in India: भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Plus की 89,900 रुपये , iPhone 16 Pro की 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
iPhone 16 series Price: क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां iPhone 16 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में काफी कम है.
नई दिल्ली:

Apple ने हाल ही में अपनी मोस्ट अवेटेड iPhone 16 सीरीज लॉन्च की है. इस सीरीज को कई बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया गया है. इस सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है. वहीं iPhone 16 Plus की 89,900 रुपये , iPhone 16 Pro की 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये है. क्या आपको पता है कि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां iPhone 16 सीरीज की कीमत भारत की तुलना में काफी कम है. उन देशों से iPhone 16 खरीदकर आप हजारों रुपये की सेविंग कर सकते हैं. चलिए इन 10 देशों पर और वहां  iPhone की कीमत पर एक नजर डालें...

Top 10 countries Where the iPhone 16 is Cheaper than India:

1. अमेरिका में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in US) 

US  में iPhone 16 की कीमत $799 (67,076 रुपये), iPhone 16 Plus की $899 (75,471 रुपये), iPhone 16 Pro की $999 (83,866 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,199 (1,00,657 रुपये) है.

2. यूके में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in UK) 

UK में iPhone 16 की कीमत £799 (74,100 रुपये), iPhone 16 Plus की £899 (83,374 रुपये), iPhone 16 Pro की £999  (92,648 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत £1,199 (1,11,196 रुपये) है.

Advertisement

3. दुबई में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in UAE) 

दुबई (UAE) में iPhone 16 की कीमत AED 3,399 (77,698 रुपये), iPhone 16 Plus की AED 3,799 (86,842 रुपये), iPhone 16 Pro की AED 4,299 (98,272 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत AED 5,099 (1,16,559 रुपये) है.

Advertisement

4. चीन में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in China) 

चीन में iPhone 16 की कीमत RMB 5,999 (70,836 रुपये), iPhone 16 Plus की RMB 6,999 (82,645 रुपये), iPhone 16 Pro की RMB 7,999 (94,453 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत RMB 9,999 (1,18,070 रुपये) है.

Advertisement

5. हांगकांग में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Hong Kong) 

हांगकांग (Hong Kong) में iPhone 16 की कीमत HK$ 6,899 (74,274 रुपये), iPhone 16 Plus की HK$ 7,699 (82,887 रुपये), iPhone 16 Pro की HK$ 8,599 (92,577 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत HK$ 10,199 (1,09,802 रुपये) है.

Advertisement

6. वियतनाम में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Vietnam) 

वियतनाम (Vietnam) में iPhone 16 की कीमत VND 22,999,000 (78,639 रुपये), iPhone 16 Plus की VND 25,999,000 (88,896 रुपये), iPhone 16 Pro की VND 28,999,000 (99,154 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत VND 34,999,000 (1,19,670 रुपये) है.

7. थाईलैंड में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Thailand) 

थाईलैंड (Thailand) में iPhone 16 की कीमत ฿ 29,900 (74,649 रुपये), iPhone 16 Plus की ฿34,900 (87,132 रुपये), iPhone 16 Pro की ฿39,900 (99,615 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत ฿ 48,900 (1,22,084 रुपये) है.

8. जापान में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Japan) 

जापान (Japan) में iPhone 16 की कीमत 124,800 Yen (74,277 रुपये), iPhone 16 Plus की 139,800 Yen (83,205 रुपये), iPhone 16 Pro की 159,800 Yen (95,109 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत 189,800 Yen (1,12,964 रुपये) है.

9. ऑस्ट्रेलिया में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Austrailia) 

ऑस्ट्रेलिया (Austrailia) में iPhone 16 की कीमत A$1,399 (78,148 रुपये), iPhone 16 Plus की A$1,599 (89,320 रुपये), iPhone 16 Pro की A$1,799 (1,00,492 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत A$2,149 (1,12,964 रुपये) है.

10.  कनाडा में iPhone 16 की कीमत (iPhone 16 price in Canada) 

Canada में iPhone 16 की कीमत $1,129 (69,704 रुपये), iPhone 16 Plus की $1,279 (78,965 रुपये), iPhone 16 Pro की $1,449 (89,460 रुपये) और iPhone 16 Pro Max की कीमत $1,749 (1,07,982 रुपये) है.

ध्यान दें INR में कन्वर्ट की गई कीमतें भारतीय रुपये की कीमत में रोजाना होने वाले उतार-चढ़ाव के अधीन हैं. इन कीमतों की गणना 11 सितंबर 2024 के आधार पर की गई है.

विदेश में iPhone 16 खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान (Things to Consider Before Buying iPhone 16 Abroad)

इन देशों की ट्रिप प्लान करने से पहले या वहां से अपने रिश्तेदार/ दोस्तों से iPhone 16 मंगाने से पहले, कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए:

  • Warranty Issues: Apple कुछ प्रोडक्ट पर इंटरनेशनल वारंटी प्रोवाइड करता है, लेकिन कुछ अपवाद भी हैं. इसलिए पहले पता कर लें कि आपके द्वारा खरीदा गया iPhone मॉडल ग्लोबली कवर होता है या नहीं.
  • Currency Fluctuations: एक्सचेंज रेट में उतार-चढ़ाव होता है. इसलिए यदि आप ऐसे समय में खरीदारी करते हैं जब आपकी करेंसी कमजोर है तो संभावित रूप से आपकी सेविंग कम हो सकती है.
  • Regional Differences: कुछ फीचर, जैसे 5G बैंड या नेटवर्क कम्पेटिबिलिटी (network compatibility), देश के मुताबिक भिन्न हो सकती हैं. इसलिए यह जरूर चेक कर लें कि आप जो iPhone 16 वैरिएंट खरीद रहे हैं वह भारतीय नेटवर्क के साथ सीमलेस वर्क करता हो.
  • Physical Sim Card Slot Availability: iPhone 16 और iPhone 16 Pro Max सहित अमेरिका में खरीदे गए iPhone में फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट नहीं होता है और वे केवल eSIM को सपोर्ट करते हैं.
  • Network-Locked iPhones: ध्यान रखें कि कुछ मार्केट नेटवर्क-लॉक वाले आईफोन बेचते हैं, जो हो सकता है कि भारतीय सिम कार्ड के साथ कम्पेटिबल नहीं हो.
  • यानी, विदेश में iPhone 16 खरीदना पैसे बचाने का एक शानदार तरीका हो सकता है, खासकर अमेरिका, जापान या हांगकांग जैसे देशों से, जहां इसकी कीमतें भारत की तुलना में काफी कम हैं. 
Featured Video Of The Day
PM Modi in Kuwait: 'हमारा वर्तमान ही नहीं, अतीत भी हमें जोड़ता है' - कुवैत में पीएम मोदी