क्या गाड़ी चलाते समय तेज गाने बजाने पर भी कट सकता है चालान? जान लीजिए इसे लेकर क्या हैं नियम

मोटर व्हीकल एक्ट के 39/192 नियम के मुताबिक, अगर आप प्रेशर हॉर्न (Pressure Horn) बजाते हैं तो आपके नाम पर 10,000 रुपये का चालान कट सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Challan for Noise Pollution: गाड़ी चलाते समय धीमी आवाज में गाना सुनें. तेज आवाज में गाना बजाने से आपका ध्यान सड़क से हट सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.
नई दिल्ली:

कार लेना लोगों का सपना होता है. जैसे ही आमदनी थोड़ी बढ़ती है, लोग अपने बजट के अनुसार गाड़ी खरीद लेते हैं. कई बार तो एक ही घर में कई गाड़ियां होती है. क्योंकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट या टू-व्हीलर की जगह खुद की गाड़ी से ट्रेवल करना पसंद करते हैं. आपने देखा होगा कि लोग अक्सर कार ड्राइव करते समय अपने मन का म्यूजिक लगा लेते हैं. शायद आप भी ऐसा करते होंगे. गाड़ी चलाते हैं तो आपको ये तो पता होगा कि गाड़ी चलाने को लेकर कई सारे नियम हैं. जैसे रेड लाइट क्रॉस नहीं कर सकते, एक लिमिट से ज्यादा स्पीड में ड्राइव नहीं कर सकते.

गाड़ी चलाते समय तेज वॉल्यूम में गाना बजाने से बढ़ सकती है मुश्किलें

आप कहेंगे ये नियम तो हम जानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि गाड़ी में गाने सुनने को लेकर भी नियम हैं? जी हां, गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने बजाना एक गंभीर मामला हो सकता है और आपको चालान लग सकता है.आप गाड़ी चलाते वक्त गाने सुन सकते हैं लेकिन अगर आप तेज वॉल्यूम (High Volume) में गाने सुन रहे हैं तो फिर आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. हमारे देश में गाड़ी चलाने को लेकर कई सारे नियम हैं, जिनमें से एक नियम यह भी है.

गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनना ट्रैफिक नियमों के खिलाफ?

आपको जानकर शायद हैरानी हो लेकिन गाड़ी चलाते समय तेज आवाज में गाने सुनना ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के खिलाफ माना जा सकता है. हालांकि, सीधे तौर पर तेज आवाज में म्यूजिक बजाने को लिए कोई स्पष्ट नियम नहीं है, लेकिन ट्रैफिक पुलिस  इसे यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत आने वाला अपराध मान सकते हैं. इसलिए गाड़ी चलाते समय धीमी आवाज में गाना सुनें.

Advertisement

क्यों लग सकता है चालान?

  • तेज आवाज में गाना बजाने से आपका ध्यान सड़क से हट सकता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है.
  • तेज आवाज में गाना बजाना आसपास के लोगों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है.

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत गाड़ियों को चलाने को लेकर कई सारे नियम

बता दें कि साल दर साल सड़कों पर गाड़ियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. इसलिए सरकार ने लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर गाड़ियों को चलाने को लेकर कई सारे नियम बनाए हैं. जो मोटर व्हीकल एक्ट (motor vehicle act) के अंतर्गत आते हैं.  

Advertisement
मोटर व्हीकल एक्ट के 39/192 नियम के मुताबिक, अगर आप प्रेशर हॉर्न (Pressure Horn) बजाते हैं तो आपके नाम पर 10,000 रुपये का चालान कट सकता है. आपको बता दें कि कई बार लोग अपनी गाड़ी के होर्न को चेंज करवा लेते हैं. अगर बदले गए हॉर्न की आवाज बहुत तेज होती है तो उसे प्रेशर हॉर्न कहते हैं. वहीं अगर आप साइलेंस जोन (Silence Zone) में हॉर्न बजाने की गलती कर देते हैं, तो आपको 2,000 रुपये का चालान भरना पड़ सकता है.

इतना ही नहीं गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या हैंड्स फ्री डिवाइस का इस्तेमाल करना भी नियमों के खिलाफ है. लेकिन आप ड्राइव करते समय नेविगेशन के लिए अपना मोबाइल फोन यूज कर सकते हैं.

Advertisement

चालान की रकम कितने दिनों में करनी होती है जमा

अगर नियमों का उल्लंघन करने पर आपका चालान कट गया है तो तय समय सीमा के अंदर आपको चालान की रकम भरनी होती है. आपको बता दें कि चालान की रकम 90 दिनों के अंदर जमा करानी होती है. वरना आपकी दिक्कतें बढ़ सकती है.

Advertisement

अगर आप अपने चालान की रकम 90 दिनों के अंदर नहीं भरते तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है. आपकी गाड़ी को ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है. इतना ही नहीं चालान न भरने पर यह मामला कोर्ट में जा सकता है. और आपको यह बताने की जरूरत नहीं है कि कोर्ट में मामला जाने पर आपकी मुश्किलें और कितनी बढ़ सकती है. आपको बार-बार कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.इसलिए सिर्फ जुर्माने से बचने के लिए ही नहीं अपनी और दूसरों की सेफ्टी के लिए गाड़ी चलाते वक्त सभी नियमों का पालन करें.

Featured Video Of The Day
Namo Bharat Train: 35 मिनट में दिल्ली से मेरठ..PM Modi करेंगे नए कॉरिडोर का उद्घाटन | Top 25 News