BHIM 3.0 हुआ लॉन्च, खर्चों को ट्रैक,स्प्लिट और मैनेज करने जैसे कई धांसू फीचर्स शामिल

BHIM पेमेंट ऐप के अपडेटेड वर्जन में आपको कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो पुराने ऐप में शामिल नहीं थे. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और खर्चों के मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए इन फीचर्स को शामिल नए वर्जन में किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BHIM 3.0 आपको पेंडिंग बिल, UPI लाइट एक्टिवेशन और कम बैलेंस जैसी सभी चीजों के बारे में याद दिलाएगा, ताकि आपसे कोई इम्पोर्टेंट पेमेंट मिस न हो.
नई दिल्ली:

BHIM 3.0 launch: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने कई एडवांस फीचर्स के साथ BHIM पेमेंट ऐप का नया वर्जन BHIM 3.0 लॉन्च कर दिया है. यानी इसके अपडेटेड वर्जन में आपको कई ऐसे फीचर मिलेंगे, जो पुराने ऐप में शामिल नहीं थे. यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने और खर्चों के मैनेजमेंट को आसान बनाने के लिए इन फीचर्स को शामिल नए वर्जन में किया गया है.

अब आप पेमेंट करने और अपने खर्चों को ट्रैक करने, मैनेज करने और फ्रेंड और फैमिली के साथ स्प्लिट करने के लिए BHIM 3.0 (Bharat Interface for Money 3.0) का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि इस ऐप को 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉन्च किया था, जिसे अब तक का सबसे बड़ा अपडेट दिया गया है. नए BHIM 3.0 ऐप को ज्यादा कस्टमर-फ्रेंडली बनाने की कोशिश की गई है.

BHIM 3.0 का रोलआउट कई फेज में होगा और अप्रैल 2025 तक पूरी तरह से रोल आउट कर दिया जाएगा. नए वर्जन से डिजिटल पेमेंट करना अब पहले से भी आसान हो जाएगा. आइए जानते हैं BHIM 3.0 की नए और स्पेशल फीचर्स (BHIM 3.0 features) क्या हैं.

BHIM 3.0 में आपके लिए क्या है खास? 

1. 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध 

BHIM 3.0, 15 से ज्यादा भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा. इतनी भारतीय भाषाओं में इसे उपलब्ध कराने का मकसद है कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों के लोग अपनी भाषा में इस ऐप का इस्तेमाल कर सकें जिससे उन्हें ज्यादा आसानी होगी. यानी अलग-अलग भाषाओं के यूजर्स के लिए ये ऐप अब ज्यादा इन्क्लूसिव और एक्सेसेबल होगा.

2. इंटरनेट कनेक्शन कमजोर होने पर भी फास्ट ट्रांजैक्शन

BHIM 3.0 अपने पुराने वर्जन की तुलना में कहीं ज्यादा एडवांस है. इसकी एक खासियत यह है कि BHIM 3.0 को स्लो या अनस्टेबल इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. यानी भले ही इंटरनेट की स्पीड स्लो हो फिर भी आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.

3. खर्चों को पूरी तरह करेगा मॉनिटर

अब आप अपने मंथली एक्सपेंस को एनालाइज कर पाएंगे, जिससे आपको यह समझने में मदद मिलेगी कि आपका सबसे ज्यादा खर्च कहां हो रहा है. इस तरह आप अपने खर्चों को मैनेज कर सकेंगे.

Advertisement

स्प्लिट एक्सपेंस (Split Expenses): अब आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक्सपेंस स्प्लिट कर सकते हैं, चाहे फिर किराया हो, खाने का कोई बिल हो या कोई ग्रुप शॉपिंग हो. यानी अब यूजर्स किसी खर्च का एक बिल क्रिएट करके उसे आसानी से अपने फ्रेंड और फैमिली के साथ स्प्लिट कर सकते हैं. इस ऐप की मदद से ये भी पता कर सकते हैं कि किसने अपने हिस्से की पेमेंट की है और किसने नहीं.

स्पेंड एनालिटिक्स (Spend Analytics): BHIM 3.0 का डैशबोर्ड आपके खर्चों को ऑटोमेटिक कैटिगराइज और क्वालीफाई करेगा, जिससे आपको बजट बनाने और खर्चों को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.

Advertisement

4. फैमिली मोड - पूरे परिवार के लिए एक BHIM ऐप

नए BHIM ऐप में आप अपने परिवार के सभी सदस्यों को एक ही अकाउंट में जोड़ सकते हैं.
आप उनके खर्चों (expenses) को ट्रैक कर सकते हैं और स्पेसिफिक पेमेंट असाइन कर सकते हैं.
इससे अब घर का बजट बनाना और खर्च की प्लानिंग करना पहले से कहीं ज्यादा बेहतर और आसान होगा.

5. अब कोई इंपॉर्टेंट पेमेंट नहीं छूटेगा 

BHIM 3.0 आपको पेंडिंग बिल, UPI लाइट एक्टिवेशन और कम बैलेंस जैसी सभी चीजों के बारे में याद दिलाएगा, ताकि आपसे कोई इम्पोर्टेंट पेमेंट मिस न हो.

Advertisement

मर्चेंट और शॉपकीपर्स के लिए खास सुविधा - BHIM Vega

अब शॉपकीपर और मर्चेंट BHIM 3.0 के जरिए सीधे ऐप में पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं. BHIM 3.0 का एक खास अट्रैक्शन है - BHIM Vega है. दरअसल यह एक इन-ऐप पेमेंट सॉल्यूशन है, जो यूजर्स को बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप पर स्विच किए ऑनलाइन मर्चेंट प्लेटफॉर्म्स पर डायरेक्ट पेमेंट करने की फैसिलिटी देता है. यानी अब पेमेंट करना पहले से ज्यादा फास्ट और सिक्योर हो जाएगा.

BHIM 3.0: भारत के डिजिटल फ्यूचर की ओर एक और कदम

NPCI के नॉन-एग्जीक्यूटिव चेयरमैन अजय कुमार चौधरी (Ajay Kumar Chaudhary) ने कहा कि BHIM 3.0 डिजिटल पेमेंट को और ज्यादा इन्क्लूसिव बनाएगा.

Advertisement
अजय कुमार चौधरी ने कहा, "BHIM ने हमेशा हर भारतीय के लिए डिजिटल पेमेंट को सुरक्षित और सरल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. BHIM 3.0 का शुभारंभ लाखों यूजर्स, मर्चेंट और बैंकों को सशक्त बनाने की दिशा में एक और कदम है, जो भारत को डिजिटल रूप से समावेशी भविष्य की ओर आगे बढ़ने में मदद करेगा. "

NPCI BHIM सर्विसेज (NBSL) की CEO ललिता नटराज ने कहा कि BHIM 3.0 भारत के लिए बनाया गया है, जिसमें सुरक्षा (security), सरलता (simplicity) और वित्तीय सशक्तिकरण (financial empowerment) को प्राथमिकता दी गई है.

ललिता नटराज ने कहा, "BHIM 3.0 को डिजिटल पेमेंट की तेजी से विकसित हो रही दुनिया में आज के यूजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है. भारत के लिए बनाया गया यह ऐप सुरक्षा, सुविधा और समावेशन को प्राथमिकता देता है. BHIM 3.0 समाज के सभी

वर्गों में वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाएगा."

आपको बता दें कि BHIM 3.0 को फेज मैनर में लागू किया जाएगा और अप्रैल 2025 तक यह सभी के लिए अवेलेबल हो जाएगा. अब डिजिटल पेमेंट और फाइनेंशियल मैनेजमेंट दोनों पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो जाएंगे.

Featured Video Of The Day
Top Headlines April 8: Trump Tariff | Delhi Weather Today |Waqf Bill In SC | Rahul Gandhi Bihar News
Topics mentioned in this article