Mutual Fund: इन 10 SIP म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएं तगड़ा रिटर्न, छोटी रकम से बन जाएगा करोड़ों का फंड

Best SIP mutual funds to invest in 2025: SIP की एक खास बात यह है कि जब मार्केट गिरा हुआ होता है तो आपको उस फंड की ज्यादा यूनिट मिलती है, जिससे लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Top SIP Mutual Funds to Invest in 2025: SIP उन लोगों के लिए निवेश का एक शानदार विकल्प है जिनकी रेगुलर इनकम है और जो लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

Top SIP Mutual Funds 2025: पिछले कुछ सालों में म्यूचुअल फंड एसआईपी (Mutual Fund SIP) में लोगों का दिलचस्पी काफी बढ़ी है. डेटा कहता है कि अप्रैल 2016 में मंथली SIP इनफ्लो 3,122 करोड़ रुपये था और अब पिछले कई महीनों से यह लगातार 26,000 करोड़ रुपये के आसपास बना हुआ है. आपको बता दें कि यह 8 गुना से भी ज्यादा की ग्रोथ है.इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह है कि SIP में निवेश करना आसान है. आपको हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट का निवेश करना होता है. इसके लिए न मार्केट को टाइम करने की जरूरत है और न ही एकमुश्त रकम (lump sum amount) की जरूरत है. 

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना न सिर्फ आसान है बल्कि इसकी मदद से धीरे-धीरे एक बड़ा फंड भी तैयार हो जाता है. इसी वजह से मध्यम वर्ग और छोटे निवेशकों में SIP को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है.

टॉप-10 इक्विटी म्यूचुअल फंड

पिछले 10 सालों के आंकड़ों को देखें तो कई इक्विटी म्यूचुअल फंड (Equity mutual funds) ने सालाना 20% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. ये आंकड़े न सिर्फ म्यूचुअल फंड की स्ट्रैंथ दिखाते हैं, बल्कि ये भी बताते हैं कि हर महीने डिसिप्लिन के साथ इन्वेस्ट करके आप एक बड़ी रकम जुटा सकते हैं. अगर आप भी SIP में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको पिछले 10 सालों में 20% से ज्यादा CAGR (Compound Annual Growth Rate) रिटर्न देने वाले टॉप-10 इक्विटी म्यूचुअल फंड के बारे में बताएंगे.

Advertisement

इन टॉप 10 म्यूचुअल फंड स्कीम में से चार मिडकैप फंड (Midcap fund) हैं, तीन सेक्टोरल फंड (Sectoral fund) हैं, दो स्मॉल कैप फंड (Smallcap fund) हैं और एक ELSS फंड है.

Advertisement

10 साल में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले टॉप 10 म्यूचुअल फंड

1. क्वांट स्मॉल कैप फंड (Quant Small Cap Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 24.56% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के आधार पर, 10,000 रुपये मंथली SIP करने से 10 साल में 43.54 लाख रुपये के बराबर फंड तैयार हो गया होता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 19.17% CAGR
  • अगर आपने 10 साल पहले इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो यह आज लगभग 5.78 लाख रुपये में बदल गया होता.

2. निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड (Nippon India Small Cap Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 22.93% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के आधार पर, 10,000 रुपये मंथली SIP करके 10 साल में 39.90 लाख रुपये हो गए होते.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 20.44% CAGR
  • इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 10 साल बाद करीब 6.42 लाख रुपये हो गया होता.

3. क्वांट ELSS टैक्स सेवर फंड (Quant ELSS Tax Saver Fund)

  • पिछले 10 सालों में फंड का SIP रिटर्न: 21.74% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के आधार पर, 10 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की मंथली SIP ने इन्वेस्टर्स को करीब 37.43 लाख रुपये दिए होंगे.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 19.62% CAGR
  • 10 साल पहले इस फंड में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब करीब 6 लाख रुपये हो गया होता.

4. क्वांट मिड कैप फंड (Quant Mid Cap Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 21.60% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के हिसाब से, 10,000 रुपये मंथली SIP करने से 10 साल में करीब 37.15 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 19.63% CAGR
  • इस स्कीम में 10 साल पहले एक लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज करीब 4.78 लाख रुपये हो गया होता.

5. मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 21.47% CAGR
  • यह CAGR रिटर्न हर महीने 10,000 रुपये की SIP को 10 सालों में करीब 36.90 लाख रुपये में बदल देता.
  • 10 सालों में एकमुश्त निवेश रिटर्न: 16.99% CAGR
  • इस रिटर्न के हिसाब से, 10 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज करीब 4.80 लाख रुपये हो गया होता.

6. ICICI प्रूडेंशियल इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (ICICI Prudential Infrastructure Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 21.37% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के हिसाब से, 10 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की मंथली SIP से निवेशकों को आज करीब 36.7 लाख रुपये मिलते.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 15.53% CAGR
  • 10 साल पहले 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश (Lump sum investment) आज करीब 4.23 लाख रुपये का हो गया होगा.

7. एडलवाइस मिड कैप फंड (Edelweiss Mid Cap Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 20.97% CAGR
  • इस SIP रिटर्न के हिसाब से, 10,000 रुपये की मंथली SIP से 10 साल में 35.91 लाख रुपये का फंड बन गया होता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 17.26% CAGR
  • इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश (Lump sum investment) 10 साल बाद आज करीब 4.91 लाख रुपये हो गया होता.

8. इनवेस्को इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (Invesco India Infrastructure Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 20.67% CAGR
  • 10 साल पहले शुरू की गई 10,000 रुपये की मंथली SIP से अब करीब 35.33 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 15.65% CAGR
  • 10 साल पहले शुरू की गई इस स्कीम में 1 लाख रुपये का लम्पसम इन्वेस्टमेंट अब करीब 4.28 लाख रुपये हो गया होता.

9. फ्रेंकलिन बिल्ड इंडिया फंड (Franklin Build India Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 20.60% CAGRइस SIP रिटर्न के हिसाब से 10,000 रुपये मंथली SIP करने से 10 साल में 35.21 लाख रुपये का फंड तैयार हो गया होता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 16.59% CAGR
  • इस स्कीम में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 10 साल बाद करीब 4.64 लाख रुपये हो गया होता.

10. निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund)

  • पिछले 10 सालों में इस फंड का SIP रिटर्न: 20.38% CAGR
  • इस हिसाब से 10,000 रुपये मंथली SIP करने से 10 साल में करीब 34.79 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाता.
  • 10 साल का एकमुश्त निवेश रिटर्न: 16.66% CAGR
  • इस रिटर्न के हिसाब से इस स्कीम में 10 साल पहले किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज करीब 4.67 लाख रुपये हो गया होता.

मार्केटमें उतार-चढ़ाव का SIP पर असर

मार्केट वॉलेटिलिटी का असर SIP पर पड़ता है. पिछले एक साल में मार्केट काफी गिरा है, इसकी वजह से लगभग सभी इक्विटी म्यूचुअल फंड अगर कुछ सेक्टोरल फंड को छोड़ दे तो या तो घाटे में रहे या उन्होंने बहुत कम रिटर्न दिया. यह बताने का मकसद आपको समझना है कि SIP से हर साल आपको काफी प्रॉफिट हो ये जरूरी नहीं है क्योंकि बाजार के उतार-चढ़ाव का इस पर असर पड़ता है. लेकिन SIP की एक खास बात यह है कि जब मार्केट गिरा हुआ होता है तो आपको उस फंड की ज्यादा यूनिट मिलती है, जिससे लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.

Advertisement

किसे करना चाहिए SIP में इन्वेस्ट? 

SIP उन लोगों के लिए निवेश का एक शानदार विकल्प है जिनकी रेगुलर इनकम है और जो लंबे समय तक निवेश कर सकते हैं. अगर आप अपने बच्चों की एजुकेशन, कुछ साल बाद घर खरीदने या रिटायरमेंट की प्लानिंग के लिए कहीं इन्वेस्ट करना चाहते हैं, तो आपके लिए SIP एक स्मार्ट तरीका हो सकता है.

Advertisement

SIP में निवेश करते समय इन बातों का रखें ध्यान

SIP में निवेश करना अच्छा है लेकिन कुछ बातों का आपको खास ख्याल रखना चाहिए- जैसे सही फंड चुनना, हर साल अपने इन्वेस्टमेंट को रिव्यू करना, जैसे-जैसे सैलरी बढ़े SIP की रकम भी बढ़ाना और मार्केट में गिरावट के समय घबराकर निवेश बंद न करना.अगर आप इन सभी जरूरी बातों का ख्याल रखेंगे तो SIP आपके सपनों को पूरा करने के लिए ना सिर्फ बड़ा फंड जुटाने का जरिया बन सकता है, बल्कि इसकी मदद से आप हर महीने छोटी-छोटी रकम को सालों बाद करोड़ों में तब्दील कर सकते हैं.

(नोट- यह सिर्फ एक सामान्य जानकारी है. किसी भी तरह के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें. अगर आप जल्दबाजी में निवेश करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.) 

Featured Video Of The Day
JP Nadda On Nishikant Dubey: निशिकांत दुबे के बयान से BJP का किनारा | Breaking News | NDTV India