1 जुलाई से बदल गए बैंकिंग नियम, ICICI से लेकर HDFC और एक्सिस बैंक तक ने बढ़ाए चार्ज

1 जुलाई से बैंकिंग सेवाएं महंगी हो गई हैं. अगर आप बार-बार ATM से पैसा निकालते हैं या बैंकिंग सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो बेहतर होगा कि ट्रांजैक्शन को प्लान करें और फ्री लिमिट का ध्यान रखें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Banking New Rules: ATM का इस्तेमाल करते समय ट्रांजैक्शन लिमिट और नए चार्ज को ध्यान में रखें.

1 जुलाई 2025 से देश के कई बड़े बैंकों ने अपनी बैंकिंग सेवाओं पर लगने वाले चार्ज में बदलाव कर दिया है. ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक और HDFC बैंक ने ATM से पैसे निकालने, IMPS, डिमांड ड्राफ्ट (DD) और अन्य सेवाओं पर फीस बढ़ा दी है.इससे पहले मई में कुछ सरकारी बैंकों ने भी RBI की नई गाइडलाइन के अनुसार अपने ट्रांजैक्शन चार्ज बदले थे. अब कई प्राइवेट बैंक भी इसमें शामिल हो गए हैं. इसका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन लोगों पर जो हर महीने कई बार ATM का इस्तेमाल करते हैं.

ICICI बैंक के नए चार्ज: ATM, IMPS, डिमांड ड्राफ्ट पर बढ़ा खर्च

ICICI बैंक ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 1 जुलाई से ATM, IMPS और DD जैसी सेवाओं पर चार्ज बढ़ा दिए गए हैं.मेट्रो शहरों (दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु) में हर महीने 3 ट्रांजैक्शन तक फ्री हैं.नॉन-मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन तक फ्री रहेंगे.इसके बाद हर बार पैसा निकालने पर 21 रुपये और बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट जैसे नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 8.50 रुपये देने होंगे. इन चार्ज पर 18% GST अलग से लगेगा.

डिमांड ड्राफ्ट बनवाना भी अब हो गया है महंगा

अगर आप ICICI बैंक में कैश, चेक या ट्रांसफर के जरिए डिमांड ड्राफ्ट (DD) या पे ऑर्डर (PO) बनवाते हैं, तो अब इसके लिए पहले से ज्यादा चार्ज देना होगा. बैंक ने नए नियम के तहत ₹10,000 तक के अमाउंट पर ₹50 का चार्ज तय किया है. वहीं अगर ड्राफ्ट की राशि ₹10,000 से ज्यादा है, तो हर ₹1,000 पर ₹5 का चार्ज लिया जाएगा. हालांकि, मिनिमम चार्ज ₹75 और मैक्सिमम ₹15,000 तक सीमित होगा.सीनियर सिटीजन, स्टूडेंट्स और ग्रामीण इलाकों की ब्रांच के ग्राहकों के लिए बैंक ने रियायती दरें भी तय की हैं.

NEFT और RTGS का ब्रांच से ट्रांजैक्शन हुआ महंगा

ICICI बैंक के ग्राहकों को ब्रांच के जरिए NEFT और RTGS करने पर अलग-अलग स्लैब के मुताबिक चार्ज देना होगा. अगर आप ब्रांच जाकर NEFT करते हैं तो ₹10,000 तक के ट्रांजैक्शन पर ₹2.25, ₹1 लाख तक के लिए ₹4.75, ₹2 लाख तक ₹14.75 और ₹10 लाख तक के ट्रांजैक्शन पर ₹24.75 देना होगा.RTGS ट्रांजैक्शन के लिए ₹2 लाख से ₹5 लाख तक के अमाउंट पर ₹20 का चार्ज लगेगा. अच्छी बात यह है कि अगर आप NEFT या RTGS ऑनलाइन करते हैं, तो इस पर कोई भी चार्ज नहीं देना होगा.

अगर आप IMPS के जरिए पैसे भेजते हैं, तो आपको भी अब ट्रांजैक्शन अमाउंट के हिसाब से चार्ज देना होगा. ICICI बैंक में ₹1,000 तक की राशि भेजने पर ₹2.50, ₹25,000 तक पर ₹5 और ₹5 लाख तक की राशि पर ₹15 का चार्ज देना होगा. ये चार्ज 1 मई 2024 से लागू किए गए हैं.

विदेश में ATM से पैसा निकालना महंगा

अगर आप विदेश यात्रा पर हैं और ATM से पैसा निकालते हैं, तो ICICI बैंक अब हर ट्रांजैक्शन पर 125 रुपये और 3.5% करेंसी कन्वर्जन चार्ज वसूलेगा. नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन के लिए 25 रुपये अलग से देने होंगे. सीनियर सिटीजन को इन चार्ज से छूट मिलेगी.

Advertisement

एक्सिस बैंक के ATM चार्ज में बढ़ोतरी, हर ट्रांजैक्शन पर देना होगा एक्स्ट्रा पैसा

एक्सिस बैंक ने भी अपने ATM ट्रांजैक्शन चार्ज को अपडेट कर दिया है. मेट्रो शहरों में अब हर महीने सिर्फ 3 ट्रांजैक्शन फ्री होंगे, जबकि नॉन-मेट्रो शहरों में 5 ट्रांजैक्शन तक की छूट मिलेगी.इसके बाद अगर आप ATM से पैसे निकालते हैं, तो हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल (जैसे बैलेंस चेक या मिनी स्टेटमेंट) ट्रांजैक्शन पर ₹10 से ₹12 का चार्ज देना होगा.

फेडरल बैंक ATM से फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर लगेगा चार्ज

फेडरल बैंक के ग्राहक अगर दूसरे बैंक के ATM से पैसे निकालते हैं और उनकी फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म हो गई है, तो अब उन्हें हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹23 और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर ₹12 चुकाने होंगे.हालांकि, अगर ट्रांजैक्शन फेडरल बैंक के अपने ATM से किया गया है, तो किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.इसके अलावा, अगर किसी कस्टमर के खाते में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने की वजह से ट्रांजैक्शन फेल होता है, तो उस पर ₹25 का इंसफिशिएंट बैलेंस चार्ज लगेगा.

Advertisement

ATM का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

1 जुलाई से बैंकिंग सेवाएं महंगी हो गई हैं. अगर आप बार-बार ATM से पैसा निकालते हैं या बैंकिंग सेवाओं का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, तो बेहतर होगा कि ट्रांजैक्शन को प्लान करें और फ्री लिमिट का ध्यान रखें. इसके अलावा, ऑनलाइन चैनल से NEFT और RTGS करना मुफ्त है, तो डिजिटल तरीके अपनाना फायदेमंद रहेगा. ऐसे में ATM का इस्तेमाल करते समय ट्रांजैक्शन लिमिट और नए चार्ज को ध्यान में रखें, वरना आपकी जेब पर असर पड़ेगा. समय रहते अपने बैंक की वेबसाइट या ब्रांच से पूरी जानकारी जरूर ले लें.

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: Sirmaur के नौहराधार में भयंकर लैंडस्लाइड, देखें तबाही का ये मंजर