बैंक से लोन लेने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra BoM) ने अपने होम लोन (Home Loan), कार लोन (Car Loan) और अन्य रिटेल लोन की ब्याज दरों में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती की है.इससे होम और कार लोन सस्ता हुआ. यह कटौती भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट में 0.25% कमी करने के बाद की गई है.
RBI के फैसले से मिली राहत
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 7 फरवरी को 5 साल बाद पहली बार रेपो रेट में 0.25% की कटौती की थी, जिससे अब यह 6.25% हो गया है. इसका सीधा फायदा बैंक के ग्राहकों को हो रहा है.
ब्याज दरों में कितना बदलाव?
होम लोन की नई ब्याज दर (Home Loan Interest Rate) 8.10% हो गई है, जो कि बैंकिंग सेक्टर में सबसे कम दरों में से एक है. वहीं, कार लोन (Car Loan Interest Rate) अब 8.45% की दर पर मिलेगा. एजुकेशन लोन और अन्य लोन की ब्याज दरें भी 0.25% कम कर दी गई हैं.
प्रोसेसिंग फीस भी माफ
बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम और कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस (Loan Processing Fees and Charges) भी हटा दी है, जिससे लोन लेना और भी सस्ता हो गया है.अब ग्राहकों को लोन लेने में और आसानी होगी. एक्सपर्ट के अनुसार, आने वाले समय में और भी बैंकों द्वारा लोन सस्ता किया जा सकता है.
लोन कैसे अप्लाई करें?
अगर आप बैंक ऑफ महाराष्ट्र से होम या कार लोन लेना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:
1. बैंक की वेबसाइट ([bankofmaharashtra.in](https://bankofmaharashtra.in)) पर जाएं.
2. होम/कार लोन के सेक्शन में जाएं.
3. अपनी जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
4. बैंक आपके आवेदन की रिव्यू कर लोन अप्रूव करेगा.