Bank Holidays 2025: 31 मार्च को बैंक खुले रहेंगे या बंद? RBI ने किया साफ, जान लें ये जरूरी बात

Bank Holidays 2025: दरअसल, 31 मार्च को ईद उल फितर की वजह से सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. लेकिन वित्तीय वर्ष के अंत में सरकारी ट्रांजैक्शंस की सही रिकॉर्डिंग के लिए RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को काम करने का निर्देश दिया है ताकि सरकार से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन समय पर पूरे किए जा सकें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Banks to remain open on 31 March 2025: RBI के मुताबिक, 31 मार्च को बैंक सिर्फ सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहेंगे. इस दिन आम ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी या नहीं, यह बैंकों के स्तर पर तय होगा.
नई दिल्ली:

Bank Holidays: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सभी एजेंसी बैंकों को 31 मार्च 2025 (सोमवार) को खुले रखने का निर्देश दिया है. यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के क्लोजिंग को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि सरकारी लेन-देन में कोई रुकावट न हो. एजेंसी बैंक वे बैंक होते हैं जो सरकार के वित्तीय लेन-देन को मैनेज करते हैं. ये बैंक RBI द्वारा अधिकृत होते हैं और सरकार से जुड़े कई फाइनेंशियल ऑपरेशंस संभालते हैं.

RBI ने यह फैसला क्यों लिया?

दरअसल, 31 मार्च को ईद उल फितर की वजह से सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम को छोड़कर लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे. लेकिन वित्तीय वर्ष के अंत में सरकारी ट्रांजैक्शंस की सही रिकॉर्डिंग के लिए RBI ने सभी एजेंसी बैंकों को काम करने का निर्देश दिया है ताकि सरकार से जुड़े सभी वित्तीय लेन-देन समय पर पूरे किए जा सकें.

31 मार्च को बैंकों में कौन-कौन सी सर्विस चालू रहेंगी?

RBI के मुताबिक, 31 मार्च को बैंक सिर्फ सरकारी लेन-देन के लिए खुले रहेंगे. इस दिन आम ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं मिलेंगी या नहीं, यह बैंकों के स्तर पर तय होगा. हालांकि, सरकार से जुड़े कुछ अहम ट्रांजैक्शंस इस दिन जरूर पूरे किए जाएंगे, जैसे:

  • इनकम टैक्स, GST, कस्टम्स, एक्साइज ड्यूटी जैसी सरकारी टैक्स पेमेंट्स
  • पेंशन पेमेंट और सरकारी सब्सिडी का ट्रांसफर
  • सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और अलाउंसेस का वितरण
  • सरकारी योजनाओं से जुड़े पब्लिक ट्रांजैक्शंस

1 अप्रैल को भी बैंक रहेंगे बंद?

1 अप्रैल (April 1 bank holiday) को  लगभग देशभर में बैंक बंद रहेंगे, लेकिन वार्षिक अकाउंट क्लोजिंग के कारण मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी.

डिजिटल बैंकिंग रहेगी चालू

अगर आपको डिजिटल बैंकिंग के जरिए कोई सरकारी भुगतान करना है, तो यह सुविधा उपलब्ध रहेगी. ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेज इस दौरान ऑपरेशनल रहेंगी. हालांकि, यह सलाह दी जाती है कि ग्राहक अपने बैंक से पहले ही कंफर्म कर लें कि कौन-कौन सी सेवाएं 31 मार्च को उपलब्ध रहेंगी.

अगर आपको 31 मार्च तक कोई टैक्स भरना है, सरकारी योजनाओं से जुड़ी रकम का निपटारा करना है या पेंशन जैसी सुविधाएं लेनी हैं, तो जान लें कि उस दिन बैंक खुले रहेंगे. आम ग्राहकों के लिए बाकी बैंकिंग सेवाएं सीमित हो सकती हैं, इसलिए पहले अपने बैंक से संपर्क करें. RBI का यह फैसला वित्तीय वर्ष 2024-25 के समापन को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है, ताकि सभी सरकारी ट्रांजैक्शंस समय पर पूरे किए जा सकें.

Advertisement

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'