Bank Holidays: जून महीने में कब-कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट

List of Bank Holidays in June 2023: देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रखने वाले हैं. कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर बैंक बंद रहता है. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
June Bank Holidays 2023: अगर बैंकों की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी तो आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम नहीं कर पाएंगे.
नई दिल्ली:

Bank holidays in June 2023: जून महीने की शुरुआत हो गई है. 2000 के नोटों को बदलाने की प्रक्रिया जारी रहने के चलते यह महीना बैंकिंग सेक्टर के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. वहीं, हर महीने की तरह इस महीने भी कई दिनों बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जून 2023 के लिए बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays june 2023) की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, जून महीने में अलग-अलग राज्यों में 12 दिनों के लिए बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे. इन 12 दिन बैंक जाकर आप 2000 के नोटों (2000 Note Exchange) को बदल या जमा नहीं कर पाएंगे.

ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े कोई काम अटके हुए हैं तो उसे तुरंत निपटा ले. अगर आप बैंक जाने का सोच रहे हैं तो पहले यह चेक कर लें कि कहीं बैंक बंद तो नहीं है. क्योंकि अगर बैंकों की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी तो आप बैंक से जुड़े अपने जरूरी काम नहीं कर पाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं कि आखिर अगले महीने यानी जून में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. यहां आप जून के बैंक हॉलिडे की लिस्ट देख सकते हैं.

जून 2023 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays In June):

  • 4 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंको बंद रहेंगे.
  • 10 जून 2023: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 18 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 जून 2023: महीने के चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 जून 2023: रविवार के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा देश में राज्य स्तर पर भी कई दिनों के लिए बैंक बंद रखने वाले हैं. कुछ राज्यों में अलग-अलग त्योहारों पर बैंक बंद रहता है. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...

Advertisement

15 जून 2023- राजा संक्रांति के मौके पर ओडिशा और मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
20 जून 2023- रथ यात्रा के अवसर पर ओडिशा और मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
26 जून 2023- खर्ची पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
28 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र और केरल में बैंक बंद रहेंगे.
29 जून 2023- ईद-उल-अजहा के मौके पर कुछ राज्यों को छोड़कर लगभग देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
30 जून 2023- रीमा-ईद-उल-अजहा के मौके पर मिजोरम और ओडिशा में बैंक बंद रहेंगे.

Advertisement

    हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी होने के बावजूद ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. बैंकों की छुट्टियों का इस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

    Advertisement

    Featured Video Of The Day
    Delhi: Mahila Samman Yojana और Sanjivani Yojana का रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा पैसा | AAP