Bank Holidays in December 2022: कल यानी गुरुवार से दिसंबर का महीना शुरू हो रहा है. इस महीने अगर आपके पास बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें फटाफट निपटा लें. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दिसंबर में बैंक 13 दिन बंद रहने वाले हैं. इन 13 दिनों तक बैंकों की छुट्टियां चलेंगी. इस बीच आप बैंकों से जुड़ी सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगें. तो अगर बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है जिसे आप किसी न किसी वजह से टाल रहे हैं तो ऐसा न करें. जब बैंकों की छुट्टियां शुरु हो जाएंगी तो आपको इस काम को निपटाने में दिक्कतें आ सकती हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दिसंबर महीने में बैंकों की छुट्टी (December Bank Holiday) की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के अनुसार देखा जाए तो त्योहारों और साप्ताहिक छुट्टियों को मिलाकर पूरे 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें क्रिसमस और गुरु गोविंद सिंह के जन्मदिन के साथ अलग-अलग राज्यों में पड़ने वाले त्योहार की छुट्टियां भी शामिल हैं. आप बैंकिंग से जुड़े किसा भी काम के लिए बैंक जान से पहले यह जरूर पता कर लें कि किस दिन बैंक की छुट्टी है.
दिसंबर महीने में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां:
- 4 दिंसबर 2022 - रविवार के चलते पूरे देश में बैंको बंद रहेंगे.
- 10 दिंसबर 2022 - महीने के दूसरे शनिवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 11 दिंसबर 2022- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 दिंसबर 2022- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
- 24 दिंसबर 2022- महीने के चौथे शनिवार और क्रिसमस के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 25 दिंसबर 2022- रविवार के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
त्योहारों के चलते दिसंबर में इन दिनों रहेगी बैंकों की छुट्टियां:
- 3 दिंसबर 2022 - सेंट जेवियर फीस्ट के चलते गोवा राज्य में बैंक बंद रहने वाले हैं.
- 12 दिंसबर 2022- पा-तगान नेंगमिंजा संगम के अवसर पर मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 19 दिंसबर 2022- गोवा लिवरेशन डे के मौके पर बैंकों की छुट्टी रहेगी.
- 26 दिंसबर 2022 - क्रिसमस, लासूंग, नामसूंग के दिन मिजोरम, सिक्किम और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 दिंसबर 2022 - गुरु गोबिंद सिंह के जन्मदिन को मौके पर चंडीगढ़ में सारे बैंक बंद रहेंगे.
- 30 दिंसबर 2022- यू कियांग नंगवाह के दिन मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.
- 31 दिंसबर 2022 - नए साल की पूर्व संध्या मिजोरम में बैंक बंद रहेंगे.
हालांकि, आप बैंकों की छुट्टी के दौरान ऑनलाइन बैंकिंग और एटीएम के जरिये पैसे की लेनदेन या अन्य काम कर सकते हैं. इस सुविधाओं पर बैंकों की छुट्टी का कोई असर नहीं पड़ेगा.