Bank Holidays In September 2024: इस महीने यानी सितंबर 2024 में आपको भी बैंक ब्रांच जाकर कोई काम निपटाना है तो बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट (September Bank Holidays Full List) जरूर चेक कर लें. ऐसा इसलिए क्योंकि चालू महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays September 2024) की भरमार है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, साप्ताहिक छुट्टियों और अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों के कारण कई दिनों तक बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays 2024) हैं.
अगर आप बैंक में जाने का सोच रहे हैं, तो घर से निकलने से पहले आपको पता कर लेना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि सितंबर महीने में कब-कब बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं...
सितंबर महीने में कुल 15 दिन बैंकों की छुट्टी
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, सितंबर महीने में कुल 15 दिनों के लिए बैंक में कामकाज नहीं होगा. इसमें रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार शामिल हैं. इस दौरान सरकारी और प्राइवेट बैंकों (September 2024 Bank Holidays) में कामकाज नहीं होगा. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर साल बैंकों की छुट्टियों की एक लिस्ट जारी करता है. इस लिस्ट में राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की छुट्टियाँ शामिल होती हैं.
देश में कई त्योहारों के मौके पर बैंक बंद (Bank Holiday 2024)
अगर आपको इस महीने बैंक जाकर कोई काम करना है तो पहले बैंकों की छुट्टियों (September Bank Holiday) की सूची जरूर देख लें. देश में कई त्योहार आते हैं और इन त्योहारों के मौके पर बैंक बंद रहते हैं. इसके अलावा हर हफ्ते रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं. हर राज्य में बैंक अलग-अलग दिनों में बंद हो सकते हैं. इसलिए किसी एक राज्य में छुट्टी होने का मतलब यह नहीं है कि दूसरे राज्य में भी छुट्टी होगी. बैंक जाने से पहले हमेशा छुट्टियों की सूची जरूर चेक करें ताकि आपको परेशानी न हो.
सितंबर 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays September 2024)
- 1 सितंबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 8 सितंबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 14 सितंबर 2024: महीने के दूसरे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 15 सितंबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 22 सितंबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 28 सितंबर 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 सितंबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
इसके अलावा गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) सहित अलग- अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों के चलते होने वाली छुट्टियों के बारे में भी जान लेते हैं...
सितंबर में बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट (Bank Holidays September 2024 List)
- 4 सितंबर 2024: श्रीमंता शंकरदेव की तिरुभव तिथि के दिन असम में बैंक बंद रहेंगे.
- 7 सितंबर 2024: गणेश चतुर्थी के अवसर पर महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात, ओडिशा, तमिलनाडु, तेलंगाना,आंध्र प्रदेश और गोवा में बैंक बंद रहेंगे.
- 16 सितंबर 2024: ईद-ए-मिलाद के अवसर पर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, झारखंड,उत्तराखंड,मिजोरम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल,छत्तीसगढ़, में बैंक बंद रहेंगे.
- 17 सितंबर 2024: मिलाद-उन-नबी के मौके पर छत्तीसगढ़और सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
- 18 सितंबर 2024: पंग-ल्हाबसोल के मौके पर सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
- 20 सितंबर 2024: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद वाले शुक्रवार के दिन जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 सितंबर 2024: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर केरल में बैंक बंद रहेंगे.
- 23 सितंबर 2024: महाराजा हरि सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर जम्मू कश्मीर और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
क्या करें जब बैंक बंद हो?
अगर बैंक बंद है तो आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए आप घर बैठे ही अपने बैंक अकाउंट से जुड़े कई काम कर सकते हैं. आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर इस महीने की बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट देख सकते हैं.