Bank Holidays 2024: अक्टूबर में 15 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां, देखें पूरी लिस्ट

List of Bank Holidays in October 2024: अगर बैंकिंग से जुड़े कोई काम अटके हैं तो बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर देख लें, ताकि आपको कोई दिक्कत न हो,

Advertisement
Read Time: 3 mins
O
नई दिल्ली:

Bank Holidays in October 2024: सितंबर का महीना खत्म हो रहा है और अब अक्टूबर आने वाला है. अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है. हर महीने की तरह इस महीने में कई दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं.भारतीय रिज़र्व बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट (October Bank Holidays Full List) जारी कर दी है. आमतौर पर, दूसरे दूसरा और चौथे शनिवार और सभी रविवार के दिन  बैंक बंद (Bank Holidays 2024 in India) रहते हैं.

अक्टूबर में कुल 15 दिन  बैंकों की छुट्टियां (October Bank Holiday)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में कुल 15 दिन  बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in October) रहने वाली हैं. इसमें गांधी जयंती और दुर्गा पूजा से लेकर बैंकों में होने वाली साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं. बता दें कि इस महीने में दो शनिवार और चार रविवार के दिन बैंक में छुट्टियां हैं.

अक्टूबर 2024 में कब-कब रहेंगी बैंक की छुट्टियां? (Bank Holiday October)

ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़े कोई काम अटके हैं तो बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट (October Bank Holiday List) जरूर देख लें  ताकि आपको कोई दिक्कत न हो, क्योंकि बैंकों में पूरे 15 दिन काम-काज नहीं होगा. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अक्टूबर 2024 में कब-कब बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं तो चलिए जानते हैं.

अक्टूबर 2024 में बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां (Bank Holidays in October 2024)

  • 6 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 12 अक्टूबर 2024: महीने के दूसरे शनिवार और दशहरा के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अक्टूबर 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 27 अक्टूबर 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

इसके अलावा, राज्य-स्तर पर होने वाले  त्योहारों पर भी बैंक बंद रह सकते हैं. भारत में बैंक छुट्टियां राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती हैं.

  • 1 अक्टूबर 2024: : राज्य विधानसभा चुनाव 2024 के चलते जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 अक्टूबर 2024:  महात्मा गांधी जयंती/महालय अमावस्या के दिन नेशनल हॉलिडे के चलते पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 3 अक्टूबर 2024: नवरात्रि के दिन जयपुर में  बैंक बंद रहेंगे.
  • 10 अक्टूबर 2024: दुर्गा पूजा/दशहरा (महा सप्तमी) के दिन  कोलकाता, अगरतला, गुवाहाटी, कोहिमा में बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 अक्टूबर 2024: दशहरा (महाष्टमी/महानवमी)/आयुध पूजा/दुर्गा पूजा (दसैन)/दुर्गा अष्टमी  के दिन  कोलकाता, पटना, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई,  रांची,गंगटोक, गुवाहाटी,अगरतला, इंफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग  में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 अक्टूबर 2024: दुर्गा पूजा (दसैन) के अवसर पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 अक्टूबर 2024: लक्ष्मी पूजा  के मौके पर कोलकाता और अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 अक्टूबर 2024: महर्षि वाल्मिकी जयंती/कटी बिहू  के अवसर पर शिमला. बेंगलुरु और गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अक्टूबर 2024: दिवाली (दीपावली)/काली पूजा/सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती/नरक चतुर्दशी  के अवसर पर  नई दिल्ली, पटना, बेंगलुरु, चेन्नई,कोलकाता,लखनऊ,कानपुर,चंडीगढ़,भोपाल,हैदराबाद,भुवनेश्वर,अहमदाबाद,रांची, कोच्चि, कोहिमा, पणजी, रायपुर,गुवाहाटी,आइजोल,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ईटानगर,तिरुवनंतपुरम जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे.
Featured Video Of The Day
Mumbai: नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के आरोप में 2 शिक्षक गिरफ्तार | Mumbai Rape News | NDTV India