Bank Holiday Today: रक्षाबंधन के मौके पर आज बैंक खुला है या बंद? कब-कब रहेंगी छुट्टियां, देखें लिस्ट

Raksha Bandhan 2024 Bank Holidays: यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगस्त में कब - कब बैंक की छुट्टियां रहने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bank Holiday On Raksha Bandhan 2024: 19 अगस्त को केवल राखी ही नहीं, बल्कि झूला पूर्णिमा और बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है.
नई दिल्ली:

Bank Holiday Today: देशभर में सोमवार, 19 अगस्त को को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) का त्योहार है. इस वजह से बहुत सारे राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा, कुछ जगहों पर झूला पूर्णिमा और एक और त्योहार भी है, जिसकी वजह से भी कुछ बैंक बंद हो सकते हैं जबकि कुछ राज्यों में छुट्टी नहीं होगी. अगर आपको आज बैंक जाना है, तो पहले पता कर लें कि आपका बैंक खुला है या बंद.

राखी और अन्य त्योहारों के चलते बैंक रहेंगे बंद

बता दें कि 19 अगस्त को केवल राखी ही नहीं, बल्कि झूला पूर्णिमा और बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर का जन्मदिन भी है. आरबीआई के छुट्टी कैलेंडर के अनुसार, राखी के अलावा, झूला पूर्णिमा और बीर विक्रम किशोर मानिक्य बहादुर की जयंती के कारण भी 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे.

कई लोग सोच रहे होंगे कि राखी के दिन यानी सोमवार को सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, ऐसा नहीं है. सभी जगह बैंक बंद नहीं होंगे. सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के बैंक उन शहरों में बंद रहेंगे जहां  भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी बैंक छुट्टियों के कैलेंडर के अनुसार, सोमवार को छुट्टी घोषित की गई है.

रक्षाबंधन के दिन कौन-से राज्य में बैंक बंद रहेंगे?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की बैंक हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक, इन राज्यों में राखी के दिन यानी सोमवार, 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे. इन राज्यों में राखी के दिन 'नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट' के तहत छुट्टी दिया गया है. ये हैं वो राज्य जहां रक्षाबंधन के दिन बैंक बंद रहेंगे:

  • त्रिपुरा
  • गुजरात
  • ओडिशा
  • उत्तराखंड
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • हिमाचल प्रदेश 

इसके अलावा, जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) और कई अन्य मौके पर भी अगस्त में आने वाले दिनों में बैंक बंद (Bank Holiday August 2024) रहेंगे. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं..

  • 20 अगस्त 2024: केरल में श्री नारायण गुरु जयंती के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 अगस्त 2024: रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 अगस्त 2024: जनमाष्टमी या कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गुजरात, ओडिशा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बैंक बंद बैंक बंद रहेंगे.
  • 31 अगस्त 2024: महीने के चौथे शनिवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

ऑनलाइन बैंकिग रहेगा जारी

बैंकों की छुट्टियों के दौरान जब सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज बंद रहेगा तो भी आप अपने बैंक के काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, व्हाट्सएप बैंकिंग, नेफ्ट और आरटीजीएस जैसे तरीकों से आप पैसे भेज सकते हैं और दूसरे काम भी कर सकते हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Arrest Warrants For Israel Benjamin Netanyahu | नेतन्याहू के लिए खतरा बढ़ा, होंगे गिरफ्तार?
Topics mentioned in this article