Bank Holiday Today: आज गुरु नानक जयंती के दिन बैंक खुला है या बंद? देखें बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

Bank holiday For Guru Nanak Jayanti 15 November 2024: अगर आप बैंक में जाने का सोच रहे हैं, तो आपको पहले पता कर लेना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bank holiday on Guru Nanak Jayanti: गुरुपर्व बैंक हॉलिडे के दौरान, ग्राहक एटीएम, यूपीआई सर्विस और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.
नई दिल्ली:

देश में 15 नवंबर, 2024 को  गुरु नानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा मनाई जा रही है. ऐसे में आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आज बैंक की छुट्टी (Bank Holiday Today) है क्या? अगर आप बैंक में जाने का सोच रहे हैं, तो आपको पहले पता कर लेना चाहिए कि आज बैंक खुला है या बंद (Bank Close or Open Today).

2024 के बैंक हॉलिडे के अनुसार, कई राज्यों में बैंक आज 15 नवंबर, 2024 को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे. बता दें कि कोई खास त्योहार या नेशनल हॉलिडे के दिन बैंकों में कामकाज नहीं होता है. इसके अलावा, हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंक बंद रहते हैं

किन- किन राज्यों में आज बैंकों की छुट्टी?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार,मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद-तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, बंगाल, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, श्रीनगर राज्यों में गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा/राहस पूर्णिमा के अवसर पर बैंक बंद रहेंगे.

गुरु नानक जयंती पर क्यों बैंक बंद होते हैं?  

गुरु नानक जयंती सिखों का बहुत बड़ा त्योहार है. इस दिन, सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी का जन्मदिन मनाया जाता है. क्योंकि यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है, इसलिए कई राज्यों में सरकार ने इस दिन बैंक बंद रखने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि इस दिन आप बैंक जाकर कोई काम नहीं कर पाएंगे.

हालांकि, गुरुपर्व बैंक हॉलिडे के दौरान, ग्राहक एटीएम, यूपीआई सर्विस और डिजिटल बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं.

नवंबर में 13 दिन बैंक रहेंगे बंद

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नवंबर में साप्ताहिक छुट्टियों और अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों के कारण 13 दिनों तक बैंक बंद (November Bank Holidays) रहेंगे. 

आरबीआई हर साल एक लिस्ट जारी करता है जिसमें बताया जाता है कि साल में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहेंगे.आरबीआई  देश के सारे बैंकों को बताता है कि उन्हें कब काम करना है और कब छुट्टी रहेगी. भारत में सारे बैंक, चाहे वो सरकारी हों या निजी, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नियमों का पालन करते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल