आज यानी 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) है और ऐसे में कई लोग सोच रहे होंगे कि क्या आज बैंक खुले रहेंगे या नहीं (Bank open or Close Today)? अगर आपके मन में भी यही सवाल है और आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो ये खबर आपके लिए है. बैंक जाने से पहले ये जरूर जान लें कि कहीं आज आपके शहर में बैंक की छुट्टी(Bank Holiday Today) तो नहीं.यहां हम आपको बताएंगे कि गुड फ्राइडे (Good Friday Bank Holiday 2025) के मौके पर कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे.
इसके साथ ही अप्रैल 2025 में आने वाली बाकी छुट्टियों की पूरी जानकारी भी देंगे ताकि आप अपने जरूरी काम पहले से प्लान कर सकें.
आज गुड फ्राइडे के दिन बैंक की छुट्टी है ?
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार, गुड फ्राइडे (Good Friday 2025 Holiday) के मौके पर आज यानी शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 को देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, गुड फ्राइडे के कारण देश के सभी राज्यों में बैंक बंद नहीं होंगे. गुड फ्राइडे के दिन भी देश के कई राज्यों में बैंक खुले रहेंगे.
गुड फ्राइडे के दिन बैंक कहां-कहां बंद रहेंगे?
आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, असम, राजस्थान, जम्मू और श्रीनगर जैसे राज्यों में आज सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक बंद रहेंगे. हालांकि 19 अप्रैल को शनिवार है, उस दिन बैंक फिर से खुल जाएंगे. लेकिन 20 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक फिर से बंद रहेंगे.
डिजिटल बैंकिग का कर सकेंगे इस्तेमाल
अगर आज बैंक बंद हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है. ATM, नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग ऐप्स, UPI और वॉट्सऐप बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाएं आज भी चालू रहेंगी. आप पैसे ट्रांसफर करने, बैलेंस चेक करने या बिल पेमेंट जैसे जरूरी काम ऑनलाइन कर सकते हैं. हालांकि, चेक क्लीयरेंस, डिमांड ड्राफ्ट या पासबुक अपडेट जैसी कुछ सर्विसेस सिर्फ ब्रांच से ही होती हैं, जो आज उपलब्ध नहीं होंगी.
अप्रैल 2025 में और कब-कब बैंक रहेंगे बंद?
अप्रैल में कुल13 बैंक हॉलिडे हैं, जिनमें दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. यहां हम आपको अप्रैल महीने में आने वाली बैंक की छुट्टियों की पूरी लिस्ट बता रहे हैं.
- इस महीने और भी कई खास दिन हैं जब कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. देखें बैंक हॉलिडे लिस्ट:
- 20 अप्रैल (रविवार) – हर रविवार की तरह देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 21 अप्रैल (सोमवार) – गारिया पूजा के मौके पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे.
- 26 अप्रैल (शनिवार) – चौथा शनिवार की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
- 27 अप्रैल (रविवार) – रविवार के चलते देश भर में बैंक बंद रहेंगे.
- 29 अप्रैल (मंगलवार) – परशुराम जयंती के दिन हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
- 30 अप्रैल (बुधवार) – बसवा जयंती और अक्षय तृतीया पर कर्नाटक और कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
बैंकिंग से जुड़े कामों की पहले से करें प्लानिंग
अगर आपको कैश जमा करना है, चेक क्लियर करवाना है या कोई डॉक्युमेंट बैंक में जमा करना है, तो बेहतर होगा कि आप छुट्टियों को ध्यान में रखकर पहले से प्लानिंग करें. आज के समय में डिजिटल बैंकिंग ने काफी सहूलियत दी है, लेकिन फिर भी कुछ काम ऐसे हैं जिनके लिए बैंक जाना ही पड़ता है. इस बात का ध्यान रखें कि बैंक की छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. इसलिए किसी भी जरूरी काम से पहले अपने नजदीकी ब्रांच या बैंक की वेबसाइट से कन्फर्म कर लें.
ये भी पढ़ें- सेविंग अकाउंट में आप कितना कैश जमा कर सकते हैं? बहुत कम लोगों को पता है RBI का ये नियम
सिर्फ एक OTP से मिनटों में खुल जाएगा आपका बैंक अकाउंट, इस बैंक ने शुरू की ये कमाल की सर्विस