बेंगलुरु में ऑटो से सफर अब महंगा, 1 अगस्त से लागू होंगे नए रेट, जानिए कितना ज्यादा चुकाना पड़ेगा किराया

Bengaluru Auto Rickshaw Fare Hike: बेंगलुरु में ऑटो किराए में हुई बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर थोड़ी चोट जरूर पड़ेगी, लेकिन अगर इसके साथ मीटर सिस्टम ईमानदारी से लागू होता है, तो यात्रा का अनुभव बेहतर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Bengaluru Auto Rickshaw New Rates 2025: नए ऑटो रेट लागी होने के बाद लंबी दूरी तय करने पर आपकी जेब पर पहले से ज्यादा असर पड़ेगा.
नई दिल्ली:

अगर आप बेंगलुरु में रोजाना ऑटो से सफर करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. शहर के अंदर ऑटो रिक्शा से यात्रा करने वालों को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना पड़ेगा. बेंगलुरु अर्बन जिले की रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (RTA) ने बीबीएमपी (BBMP) सीमा के भीतर चलने वाले ऑटो रिक्शाओं के किराए में बदलाव का ऐलान किया है. नए रेट 1 अगस्त 2025 से लागू होंगे.

अब 2 किलोमीटर के लिए  देने होंगे 36 रुपये

अब तक ऑटो का मिनिमम किराया 30 रुपये था, जो पहले 2 किलोमीटर के लिए लागू होता था. लेकिन अब इसे बढ़ाकर 36 रुपये कर दिया गया है. यानी अब आपको वही दूरी तय करने के लिए 6 रुपये ज्यादा देने होंगे.

2 किलोमीटर के बाद हर किलोमीटर पर  लगेंगे 18 रुपये

पहले हर एक्सट्रा किलोमीटर के लिए 15 रुपये लिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18 रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया गया है. इसका मतलब है कि लंबी दूरी तय करने पर आपकी जेब पर पहले से ज्यादा असर पड़ेगा.

रात में सफर और भी महंगा, 50 फीसदी लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज 

अगर आप रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच ऑटो लेते हैं, तो अब आपको नियमित किराए पर 50% अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यानी अगर दिन में 100 रुपये का सफर है, तो रात में वही सफर 150 रुपये में पड़ेगा.

31 अक्टूबर तक सभी ऑटो में मीटर अपडेट कराना जरूरी

ट्रांसपोर्ट विभाग ने यह भी साफ किया है कि सभी ऑटो चालकों को 31 अक्टूबर 2025 तक अपने मीटर को रिवेरिफाई और स्टैम्प कराना जरूरी होगा. इसके साथ ही मीटर में नए किराए की सही जानकारी डिस्प्ले होनी चाहिए, ताकि यात्रियों को किसी तरह की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े.

ऑटो ड्राइवर की किराए में और ज्यादा बढ़ोतरी की मांग 

हालांकि, ऑटो यूनियनों ने इस किराए में हुई बढ़ोतरी पर नाराजगी जताई है. उनकी मांग थी कि न्यूनतम किराया 40 रुपये और अतिरिक्त किलोमीटर का रेट 20 रुपये किया जाए. लेकिन सरकार ने इससे कम बढ़ोतरी की है, जिससे यूनियन संतुष्ट नहीं हैं.

Advertisement

यात्रियों को मिल सकती है बड़ी राहत 

बेंगलुरु में आमतौर पर ऑटो रिक्शा ड्राइवर मीटर से चलने से मना कर देते हैं और मनमाना किराया बताते हैं. लेकिन अगर ये नया किराया सही तरीके से लागू हो गया और ड्राइवर मीटर से चलने लगे, तो यात्रियों को एक बड़ी राहत मिल सकती है. नए किराए के साथ अगर मीटर चालू रहेगा, तो बहस और ओवरचार्जिंग से छुटकारा मिल सकता है.

सिर्फ BBMP एरिया में लागू होंगे ये नियम 

ये नए रेट सिर्फ BBMP (Bruhat Bengaluru Mahanagara Palike) की सीमा में चलने वाले ऑटो पर लागू होंगे. शहर के बाहर या अन्य जिलों में अलग किराया हो सकता है.

Advertisement

ड्राइवर नए रेट से ज्यादा पैसे मांगे तो करें शिकायत

अगर कोई ऑटो ड्राइवर नए रेट से ज्यादा पैसे मांगता है, तो आप उसकी शिकायत ट्रांसपोर्ट विभाग में कर सकते हैं. यात्रा की रसीद लेना न भूलें, और मीटर की रीडिंग जरूर देखें. इससे आप ठगी से बच सकते हैं.

इस बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर थोड़ी चोट जरूर पड़ेगी, लेकिन अगर इसके साथ मीटर सिस्टम ईमानदारी से लागू होता है, तो यात्रा का अनुभव बेहतर होगा. ट्रांसपोर्ट विभाग की जिम्मेदारी अब यह सुनिश्चित करने की है कि ऑटो ड्राइवर इन नियमों का सही पालन करें.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mukhtar Ansari का Sharp Shooter Shahrukh Pathan एनकाउंटर में किया ढेर, जनाजे में उमड़े हजारों लोग