ATM Card यूज करने के लिए हर साल आपको कितना देना पड़ता है चार्ज? नहीं पता तो जान लें ये बात

हर बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड देता है और उसके बदले एनुअल मेंटेनेंस चार्ज (AMC) के नाम पर हर साल एक तय फीस वसूलता है. यह चार्ज कार्ड की कैटेगरी और सर्विस के हिसाब से अलग-अलग होता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कई लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर उन्होंने ATM कार्ड लिया है लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन ऐसा नहीं है.
नई दिल्ली:

ATM कार्ड आज के दौर में जरूरी तो है, लेकिन उसके साथ जुड़े चार्ज को जानना और समझदारी से ऑप्शन चुनना भी उतना ही जरूरी है. अगर आप हर साल अनजाने में फीस भर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है.हम में से ज्यादातर लोग ATM कार्ड का इस्तेमाल तो करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके लिए हर साल आपकी जेब से पैसा कटता है? जी हां, एटीएम कार्ड यूज करना बिल्कुल फ्री नहीं होता.इसके लिए बैंक आपसे हर साल चार्ज लेते हैं और साथ ही जीएसटी भी वसूलते हैं. 

अगर आप ATM से बार-बार कैश निकालते हैं, तो लिमिट पार होते ही आपको अलग से फीस भी देनी पड़ती है. आइए जानते हैं कि ATM कार्ड पर कितना चार्ज (ATM Card Charges)लगता है, क्यों लगता है और कैसे आप इससे बच सकते हैं.

ATM कार्ड पर कितना चार्ज लगता है?

हर बैंक अपने ग्राहकों को ATM कार्ड देता है और उसके बदले Annual Maintenance Charge (AMC) के नाम पर हर साल एक तय फीस वसूलता है. यह चार्ज कार्ड की कैटेगरी और सर्विस के हिसाब से अलग-अलग होता है.

कुछ ATM कार्ड्स का AMC 0 से शुरू होकर 2000 रुपये तक हो सकता है.इसके साथ ही 18% तक का GST भी लिया जाता है.कई प्राइवेट बैंक कस्टमाइज्ड डेबिट कार्ड भी देते हैं, जिनका चार्ज और ज्यादा होता है.यह फीस हर साल ऑटोमैटिक आपके बैंक अकाउंट से कट जाती है, चाहे आप कार्ड इस्तेमाल करें या नहीं.

ATM कार्ड पर चार्ज क्यों लिया जाता है?

जब आप ATM कार्ड लेते हैं, तो उसके जरिए आपको कई सर्विस मिलती हैं जैसे - कैश विड्रॉल, ऑनलाइन पेमेंट, टेक्स्ट मैसेज अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन वगैरह. इन्हीं सर्विसेज को एक्टिव रखने और मेंटेन करने के लिए बैंक AMC और GST वसूलता है.

ATM कार्ड के चार्ज से कैसे बच सकते हैं ?

अगर आप चाहते हैं कि आपसे हर साल AMC न लिया जाए, तो आपके पास इसका भी ऑप्शन है. बैंक कुछ बेसिक डेबिट कार्ड ऑफर करते हैं जिन पर कोई AMC नहीं लगता.ये कार्ड सिर्फ कैश विड्रॉल जैसे बेसिक कामों के लिए होते हैं.लेकिन आमतौर पर बैंक इन कार्ड्स के बारे में आपको बताते नहीं हैं.इसके लिए आपको खुद बैंक जाकर पूछना होता है कि आपको बिना सालाना फीस वाला बेसिक ATM कार्ड चाहिए.

Advertisement

अगर ATM कार्ड है लेकिन इस्तेमाल नहीं करते तो?

कई लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर उन्होंने ATM कार्ड लिया है लेकिन उसका इस्तेमाल नहीं किया, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा. लेकिन ऐसा नहीं है.चाहे आप कार्ड का इस्तेमाल करें या न करें, अगर आपने एक्टिव कार्ड लिया है तो उस पर AMC और GST हर साल कटेगा ही.ऐसे में अगर आप ATM कार्ड का यूज नहीं करते हैं, तो बेहतर होगा कि आप बैंक से इसे बंद करवाएं या फिर बिना चार्ज वाला कार्ड चुनें.
 

Featured Video Of The Day
Parliament Monsoon Session: पाकिस्तान बैकफुट पर था, क्यों किया सीजफायर: Mallikarjun Kharge