Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन प्लान हुआ महंगा, अब मूवी और वेब शो देखने के लिए खर्च करने होंगे इतने रुपये

Amazon Prime plans 2023: अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जिनमें अमेजॉन की फ्री और फास्ट डिलीवरी से लेकर प्राइम वीडियो, प्राइम लाइट आदि सर्विस शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Amazon Prime Membership Price Hiked: अब यूजर को महीने भर वाले अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे.
नई दिल्ली:

Amazon Prime plans 2023: ओटीटी-प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर मूवी और वेब शो देखना अब आपको महंगा पड़ने वाला है. जी हां, अगर अमेजॉन प्राइम के शौकीन हैं तो अब इसके मेंबरशिप (Amazon Prime Membership Fee) के लिए आपको अधिक पैसे खर्च करने होंगे. दरअसल, अमेजॉन प्राइम ने भारतीय यूजर्स के लिए अपने प्लान में इजाफा (Amazon Prime Membership Price Hiked) कर दिया है. नए अपडेट के अनुसार, अमेजॉन प्राइम ने मंथली और क्वाटर्ली सब्सक्रिप्शन प्लान चार्ज बढ़ा दिया है. इससे पहले अमेजॉन प्राइम ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान (Amazon Prime subscription Plan) में कटौती की थी लेकिन एक बार फिर इसके अपने यूजर्स को झटका दिया है.

Amazon ने इन दो पॉपुलर Prime subscription Plan किया महंगा

आपको बता दें कि अमेजॉन प्राइम के मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान ( Monthly Prime subscription) की कीमत लगभग 120 रुपये बढ़ा दी गई है जबकि क्वाटर्ली प्लान (Quarterly ​Prime subscription) में 140 रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, अमेजॉन प्राइम की एनुअल (Annual Prime subscription) और प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन (Prime Lite subscription) चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

अब Prime Membership के लिए लगेगा इतना चार्ज

इस बदलाव के बाद अब यूजर को महीने भर वाले अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने के लिए 299 रुपये खर्च करने होंगे. इससे पहले अमेजॉन प्राइम का मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान (Amazon Prime Monthly Subscription Price) सिर्फ 179 रुपये का था. वहीं, अगर क्वाटर्ली सब्सक्रिप्शन प्लान (Amazon Prime Quarterly Subscription Cost) की बात करें तो तीन महीने के अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप का चार्ज बढ़कर 599 रुपये हो गया है, जो पहले 459 रुपये का था. यहां आप चार्ट के जरिये अमेजॉन प्राइम के सभी नए सब्सक्रिप्शन प्लान के कीमत के बारे में जान सकते हैं.

Plan

New Price

Monthly Prime (1 month)

  ₹ 299

Quarterly Prime (3 months)

  ₹ 599

Annual Prime (12 months)

  ₹ 1499

Annual Prime Lite (12 months)

  ₹ 999


इस बदलाव के बावजूद अमेजॉन प्राइम का एनुअल मेंबरशिप चार्ज 1,499 रुपये और प्राइम लाइट चार्ज 999 रुपये ही है. आपको बता दें कि इस सब्सक्रिप्शन प्लान के तहत प्राइम यूजर्स को कई तरह के फायदे मिलते हैं. अमेजॉन प्राइम मेंबर को  इस प्लान में अमेजॉन की फ्री और फास्ट डिलीवरी से लेकर प्राइम वीडियो, प्राइम लाइट आदि सर्विस दी जाती है.

Featured Video Of The Day
UP By Elections: Congress ने Samajwadi Leader Akhilesh Yadav से Phoolpur Seat की मांग की