Prime Day Deals : कुछ घंटों में खत्म हो रही है सेल, स्मार्टवॉच पर मिल रही जबरदस्त डील्स का उठाएं फायदा

Amazon Prime Day Sale 2021 : एमेजॉन प्राइम डे सेल आज रात को खत्म हो रही है. इस सेल में आपको कई अच्छे ब्रांड के स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. Apple, Boat, Huawei सहित कई अन्य ब्रांड पर अच्छी डील्स मिल रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Prime Day Sale 2021 : Smartwatches पर मिल रही हैं अच्छी डील्स.
नई दिल्ली:

स्मार्टवॉच आजकल की फास्ट और मॉडर्न दुनिया में एक जरूरत बन गए हैं. हमारी कई सारी जरूरतें इस छोटे से स्टाइलिश डिवाइस से पूरी हो जा रही हैं, ऐसे में अगर आप भी यह डिवाइस खरीदने का सोच रहे हैं या स्मार्टवॉच ट्राई करना चाहते हैं तो आपके पास किफायती दामों में नया पीस लेने का अच्छा मौका है. 

कल से शुरू हुई एमेजॉन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale) आज रात को खत्म हो रही है. इस सेल में आपको कई अच्छे ब्रांड के स्मार्टवॉच पर डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. Apple, Boat, Huawei सहित कई अन्य ब्रांड पर अच्छी डील्स मिल रही हैं. 

Apple Smartwatch

New Apple Watch SE (GPS, 40mm) - Space Grey Aluminium Case with Black Sport Band की कीमत 29,900 का है जो आपको सेल में 26,900 की कीमत में मिल रहा है. इस स्लीक स्मार्टवॉच में आपको ऑप्टिकल हार्ट सेंसर मिलता है, जो आपके हार्ट की सेहत के नॉटिफिकेशन भेजता है. वहीं, इसपर आप म्यूजिक, पॉडकास्ट, ऑडियोबुक वगैरह स्टोर और स्ट्रीम कर सकते हैं. यह स्विमप्रूफ भी है.

Boat Xtrend Smartwatch

boAt Xtend Smartwatch with Alexa Built-in, 1.69” LCD Display, Multiple Watch Faces, Stress Monitor, Heart & SpO2 Monitoring, 14 Sports Modes, Sleep Monitor & 5 ATM Water Resistance(Pitch Black) की कीमत 7,990 है जोकि आपको 2,999 में मिल रहा है. इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा वॉइस असिस्टेंट है. 

One Plus Smartwatch

OnePlus Smart Band: 13 Exercise Modes, Blood Oxygen Saturation (SpO2), Heart Rate & Sleep Tracking, 5ATM+Water & Dust Resistant( Android & iOS Compatible) की कीमत यूं तो 2799 है, लेकिन सेल में यह 2199 रुपये में अवेलेबल है. यह वॉच काफी स्लीक और स्टाइलिश है. इसमें बिल्ट-इन ट्रैकर्स हैं और यह वॉटर रेजिस्टेंट है.

Real Me Smartwatch

Realme Smart Watch S with 1.3" TFT-LCD Touchscreen, 15 Days Battery Life, SpO2 & Heart Rate Monitoring, IP68 Water Resistance, Black की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन सेल में यह आपको 4,999 रुपये में मिल रही है. इसमें ऑटो-ब्राइटनेस ऑप्शन, स्मार्ट नॉटिफिकेशन्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
Fire Boltt Ring Smartwatch

Fire-Boltt Ring Bluetooth Calling Smartwatch with SpO2 & 1.7” Metal Body with Blood Oxygen Monitoring, Continuous Heart Rate, Full Touch & Multiple Watch Faces (Black) इस स्टाइलिश वॉच से आप डायरेक्टली अपने वॉच से ही कॉल कर सकते हैं और रिसीव कर सकते हैं. इसकी कीमत 9,999 है, लेकिन सेल में आप इसे महज 4,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला
Topics mentioned in this article