अक्षय तृतीया का मौका हर साल सोना खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. इस बार 30 अप्रैल को अक्षय (Akshaya Tritiya 2025) तृतीया मनाई जाएगी और इसके साथ ही कई बड़े ब्रांड्स गोल्ड पर शानदार छूट और ऑफर्स (Akshaya Tritiya Gold Offer 2025) लेकर आए हैं. खास बात यह है कि इस साल सोने की कीमतों (Gold Prices) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है.
22 अप्रैल 2025 को सोना पहली बार 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया था. हालांकि, इसके बाद कीमतों में थोड़ी गिरावट आई है. इसके बावजूद, सोने में निवेश (Gold Investment) करने का क्रेज कम नहीं हुआ है. लोग अब भी सिक्के और गोल्ड बार खरीद रहे हैं. आइए जानते हैं इस अक्षय तृतीया पर कौन-कौन से जबरदस्त ऑफर्स मिल रहे हैं.
Kalyan Jewellers पर 50% तक की भारी छूट
Kalyan Jewellers अक्षय तृतीया पर सबसे बड़ी छूट ऑफर कर रहा है. यहां गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 50% तक की छूट मिल रही है. साथ ही, एडवांस बुकिंग करने पर आप मौजूदा सोने के रेट को लॉक कर सकते हैं. पुराने गोल्ड के बदले नई ज्वेलरी खरीदने का भी शानदार मौका दिया जा रहा है.
Reliance Jewels दे रहा है 25% तक की छूट
रिलायंस ज्वेल्स भी इस खास मौके पर ऑफर दे रहा है. 5 मई 2025 तक गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 25% तक की छूट और डायमंड ज्वेलरी पर डायमंड वैल्यू और मेकिंग चार्ज मिलाकर 30% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा, पुराने गोल्ड पर 100% एक्सचेंज वैल्यू भी मिल रही है.
Malabar Gold पर एडवांस बुकिंग का फायदा
Malabar Gold भी 25% तक मेकिंग चार्ज में छूट दे रहा है. इसके साथ ही अनकट डायमंड और प्रेशियस स्टोन ज्वेलरी पर भी फ्लैट 25% की छूट मिल रही है. एडवांस बुकिंग कराने पर फ्री सिल्वर कॉइन भी दिया जा रहा है. आप कुल कीमत का सिर्फ 10% देकर अपनी ज्वेलरी बुक कर सकते हैं और बढ़ती कीमतों से खुद को बचा सकते हैं.
Tanishq पर मिल रहा है 20% तक का डिस्काउंट
टाटा ग्रुप के ज्वेलरी ब्रांड Tanishq ने 19 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज में 20% तक की छूट का ऑफर शुरू किया है. इसमें गोल्ड स्टडेड, प्लेटिनम स्टडेड और डायमंड ज्वेलरी शामिल हैं.
Paytm पर 'Golden Rush' ऑफर
डिजिटल गोल्ड खरीदने वालों के लिए Paytm ने 'Golden Rush' कैंपेन शुरू किया है. अगर आप Paytm से 500 रुपये या उससे ज्यादा का गोल्ड खरीदते हैं तो 5% का रिवॉर्ड प्वाइंट मिलेगा. टॉप परफॉर्मर 100 ग्राम सोने के इनाम के पूल में हिस्सा ले सकते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
ऑफर्स का फायदा उठाने से पहले ब्रांड की वेबसाइट या नजदीकी शोरूम से लेटेस्ट डिटेल्स जरूर चेक करें.
गोल्ड की बुकिंग करते समय मेकिंग चार्ज और अन्य शर्तों को ध्यान से पढ़ें.
निवेश के नजरिए भी गोल्ड खरीदने से पहले सोने के मौजूदा रेट और मार्केट ट्रेंड पर नजर रखें.