Fixed Deposits: गुड न्यूज...SBI ने FD की ब्याज दरों में किया इजाफा, जानें क्या हैं लेटेस्ट रेट्स

SBI Fixed Deposit (FD) Interest Rates: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार से प्रभावी संशोधित ब्याज दरों के तहत 180-210 दिनों के बीच की FD पर 5.75 प्रतिशत प्रति वर्ष का ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.25 प्रतिशत था.

Advertisement
Read Time: 5 mins
S
नई दिल्ली:

Fixed Deposit Scheme: अगर आप बैंक एफडी (Bank FD)में निवेश करके तगड़ी कमाई करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) ने नए साल 2024 (New Year 2024) से पहले अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने चुनिंदा अवधियों के लिए अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें (Interest Rate Hike) बढ़ाने का ऐलान किया है.

SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें में 0.5 फीसदी तक बढ़ाई

एसबीआई (SBI) ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों (FD Interest Rates) में 0.5 फीसदी तक की बढ़ोतरी है. यह नई ब्याज दरें बुधवार, 26 दिसंबर 2023 से प्रभावी हो गई हैं. ऐसे में अगर आप स्टेट बैंक  के कस्टमर हैं तो आपके लिए पता करना जरूरी है कि एफडी की  ब्याज दरों में बदलाव के तहत नई ब्याज दरें क्या हैं ? चलिए एसबीआई के लेटेस्ट एफडी रेट के बारे में जान लेते हैं.

चेक करें FD की नई ब्याज दरें

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बुधवार से प्रभावी संशोधित ब्याज दरों के तहत 180-210 दिनों के बीच की FD पर 5.75 प्रतिशत प्रति वर्ष का ब्याज मिलेगा, जो पहले 5.25 प्रतिशत था. इसी तरह, 7-45 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर  पर 3.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा, जो पहले तीन प्रतिशत था.

SBI की वेबसाइट के अनुसार, अन्य अवधियों के फिक्स्ड डिपॉजिट (SBI FD Interest Rate)पर  ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि गई है. जिसके बाद 46-179 दिन की अवधि के लिए FD पर ब्याज 4.75 प्रतिशत, 211 दिन से एक वर्ष से कम के लिए छह प्रतिशत और तीन साल से पांच साल से कम की अवधि पर ब्याज अब 6.75 प्रतिशत मिलेगा.

Featured Video Of The Day
100 DAYS OF MODI 3.0 | PM Modi के एक बयान ने विरोधियों का मुंह बंद कर दिया | Khabar Pakki Hai