DA Hike 2025: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, इस दिन हो सकता है DA बढ़ोतरी का ऐलान, जानें कितनी बढ़ेगी सैलरी

7th Pay Commission DA Hike for Govt Employees : सरकार द्वारा महंगाई भत्ते बढ़ाने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं. पहले उम्मीद थी कि होली से पहले इसका ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब बड़ा अपडेट सामने आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
DA Hike Latest Update: पिछली बार सरकार ने जुलाई 2024 में 3% DA बढ़ाया था, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था. अब इस बार होने वाली संभावित बढ़ोतरी के बाद DA 55% तक पहुंच सकता है.  
नई दिल्ली:

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है. महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए अच्छी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार जल्द ही DA और महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) में इजाफा कर सकती है. इस फैसले का सीधा असर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन पर पड़ेगा.बता कि लंबे समय से इस फैसले का इंतजार किया जा रहा था और अब खबर है कि इस पर फैसला जल्द लिया जाएगा.  

PM मोदी कैबिनेट बैठक में ले सकते हैं बड़ा फैसला  

सरकार द्वारा DA बढ़ाने को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं. पहले उम्मीद थी कि होली से पहले इसका ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब बड़ा अपडेट यह है कि 19 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जा सकता है. अगर इसमें DA बढ़ाने का फैसला लिया जाता है, तो इससे करोड़ों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सीधा फायदा मिलेगा.  

DA 53% से बढ़कर 55% होने की संभावना

रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार 2% महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है, जिससे मौजूदा DA 53% से बढ़कर 55% हो जाएगा. महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों के वेतन का अहम हिस्सा होता है, जो उन्हें बढ़ती महंगाई से राहत देने के लिए हर साल दो बार (जनवरी और जुलाई) संशोधित किया जाता है.  

Advertisement

कर्मचारियों की सैलरी में होगा इजाफा  

उदाहरण के लिए, यदि किसी कर्मचारी का Basic Pay ₹1,00,000 है, तो मौजूदा 53% DA के तहत उसे ₹53,000 मिल रहा है. अगर DA 2% बढ़कर 55% हो जाता है, तो अब उसे ₹55,000 मिलेगा, यानी सीधे ₹2,000 की बढ़ोतरी होगी.  

Advertisement

कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा सीधा फायदा  

महंगाई भत्ता सरकारी कर्मचारियों को दिया जाता है, जबकि पेंशनर्स को इसे महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) के रूप में मिलता है. इस बढ़ोतरी का फायदा केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. 

Advertisement
सरकार हर साल दो बार (1 जनवरी और 1 जुलाई) DA में बदलाव करती है.  पिछली बार अक्टूबर 2024 में 3% DA बढ़ोतरी की गई थी, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी मानी गई थी. तब DA 50% से बढ़कर 53% हुआ था. अब एक और बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है, जिससे कर्मचारियों को राहत मिलेगी.  

मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और एंट्री-लेवल कर्मचारियों को कितना फायदा?  

एक एंट्री-लेवल कर्मचारी, जिसकी मूल वेतन (Basic Pay) ₹18,000 है, उसे भी इस बढ़ोतरी का सीधा लाभ मिलेगा.  

  • वर्तमान में 53% DA पर: ₹9,540  
  • 55% DA होने पर: ₹9,900  
  • सीधा फायदा: ₹360 की बढ़ोतरी  

अगर DA बढ़ोतरी 3% होती, तो यह ₹10,080 तक पहुंच जाता और ₹540 की वृद्धि होती.  

जनवरी 2025 से लागू होगी बढ़ोतरी, क्या एरियर भी मिलेगा?

सरकार द्वारा जो भी DA बढ़ोतरी की जाएगी, वह 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी. इसका मतलब है कि कर्मचारियों को जनवरी से मार्च 2025 तक के एरियर का भुगतान भी मिलेगा. पिछली बार सरकार ने जुलाई 2024 में 3% DA बढ़ाया था, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया था. अब इस बार होने वाली संभावित बढ़ोतरी के बाद DA 55% तक पहुंच सकता है.  

Advertisement

अब सभी की नजरें 19 मार्च को होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक पर टिकी हैं. अगर सरकार इस दिन DA बढ़ोतरी की घोषणा करती है, तो इसका फायदा केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को मिलेगा. इससे कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी बढ़ेगी.अब देखना यह है कि सरकार इस बार 2% बढ़ोतरी करती है या उम्मीद से ज्यादा राहत देती है.

ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में होगी 40-50% बढ़ोतरी? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

 8th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, जानिए कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग, कितनी बढ़ेगी सैलरी?

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 18: Nagpur Violence | Sunita Williams Return | PM Modi In Lok Sabha | Bihar