भुवनेश्वर में शुरू हुईं जियो, एयरटेल की 5जी सेवाएं

 केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यकम में दोनों कंपनियों की 5जी सेवा की शुरुआत की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देश में 5जी की सेवाओं का विस्तार हो रहा है.
भुवनेश्वर:

दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों जियो (JIO) और भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में अपनी 5जी सेवाएं शुरू कर दीं. केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक कार्यकम में दोनों कंपनियों की 5जी सेवा की शुरुआत की.

वैष्णव ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने ओडिशा में दूरसंचार सेवाओं के लिए कुल 5,600 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, इसके अलावा विश्व स्तरीय संचार सेवाएं देने के लिए राज्यभर में 5,000 मोबाइल टॉवर लगाए जाएंगे.

उन्होंने पहले यह वादा किया था कि राज्य में 5जी सेवाएं 26 जनवरी से पहले शुरू हो जाएंगी.

दूरसंचार सचिव के राजारमन ने कहा कि सरकार ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में 4जी सेवाओं के लिए 100 टॉवर भी समर्पित किए हैं. उन्होंने ‘शिक्षा ओ अनुसंधान' विश्वविद्यालय में जियो के सहयोग से 5जी अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने की भी घोषणा की.

Featured Video Of The Day
Ahmedabad के Bagodara में सामूहिक आत्महत्या, एक परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article