5-प्वाइंट न्यूज़: ChatGPT को टक्कर देने के लिए चीन ने लॉन्च किया Ernie Bot, जानें इससे जुड़ी 5 खास बातें

Ernie Bot: OpenAI के ChatGPT की भारी सफलता के बाद, चीन के Baidu ने गुरुवार को अपने AI-संचालित चैटबॉट का अनावरण किया, जिसे Ernie Bot के नाम से जाना जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
चीन ने लॉन्च किया एआई Ernie Bot
  1. कंपनी का एर्नी बॉट अपने एआई यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-संचालित डीप लर्निंग मॉडल, एर्नी पर आधारित है. चैट जीपीटी के लॉन्च होने के कई महीने बाद चीन ने अपने एर्नी बॉट को पेश किया है.
  2. न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि Baidu का बॉट गुरुवार से शुरू होने वाले इन्विटेशन कोड वाले कुछ उपयोगकर्ताओं के लिए खुला रहेगा.
  3. प्रेजेंटेशन के दौरान ईमेल, सहयोग और क्लाउड सॉफ़्टवेयर के लिए एआई टूल्स का अनावरण किया गया.
  4. एर्नी गणितीय गणना कर सकता है, चीनी बोलियों में बोल सकता है और संकेतों के साथ वीडियो और इमेज भी बना सकता है.
  5. चीन के अर्थव्यवस्था और संस्थानों पर स्टैनफोर्ड सेंटर के एक वरिष्ठ शोध विद्वान जू चेंगगैंग ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि चीन के चैटबॉट "चैटजीपीटी के स्तर तक नहीं पहुंच सकते हैं." उन्होंने कहा कि चीन के सख्त सेंसरशिप नियम डेटा की गुणवत्ता को कम कर सकते हैं और चैटबॉट्स के विकास में बाधा डाल सकते हैं. "यदि आपके एल्गोरिदम के सेटअप में हर जगह प्रतिबंध हैं, तो निश्चित रूप से इसकी क्षमता प्रतिबंधित होगी."
Featured Video Of The Day
Vice President Elections से पहले NDA Candidate CP Radhakrishnan पर क्या बोले Sudarshan Reddy ?
Topics mentioned in this article