विज्ञापन
This Article is From Feb 09, 2022

नागिन में तेजस्वी प्रकाश को कड़ी टक्कर देगी वांटेड गर्ल, बिग बॉस 5 में रह चुकी है कंटेस्टेंट

महक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रोल और लुक को लेकर खुलासा किया है, स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में नागिन लुक शेयर करते हुए महक ने लिखा है,  इंतजार आखिरकार खत्म हुआ…

नागिन में तेजस्वी प्रकाश को कड़ी टक्कर देगी वांटेड गर्ल, बिग बॉस 5 में रह चुकी है कंटेस्टेंट
नागिन लुक में महक चहल
नई दिल्ली:

एकता कपूर के लोकप्रिय शो नागिन 6 के कास्ट की घोषणा हो चुकी है. बिग बॉस विनर तेजस्वी प्रकाश इसमें लीड रोल कर रही हैं और उनके साथ मेल लीड करेंगे सिंबा नागपाल. इस बार का शो खास होगा, कई सारे लोकप्रिय टीवी एक्टर्स शो में नजर आएंगे. एकता कपूर ने संकेत दिया था कि लीड रोल में एक और नागिन होगी, जिसका नाम 'एम' अक्षर से शुरू होता है. प्रोमो में तेजस्वी ही दिख रही हैं और महक चहल का कहीं कोई नाम नहीं है. हालांकि यह 'मार्केटिंग स्ट्रेटजी का हिस्सा है. अब महक ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने रोल और लुक को लेकर खुलासा किया है.

स्काई ब्लू कलर की ड्रेस में नागिन लुक शेयर करते हुए महक ने लिखा है,  इंतजार आखिरकार खत्म हुआ….. नागिन 6 के लिए अपने लुक और अपने रोल का खुलासा कर रही हूं. नागिन का मेरा रोल मुझे स्वीकार करना है. वह देश  की रक्षक है. मजबूत और शक्तिशाली है. मेरा मानना है कि भारतीय महिलाएं भी इन दिनों इन गुणों का परिचय देती हैं. इसलिए मैं एक ऐसा रोल करना चाहती थी, जो आज की महिला में मेरे विश्वास को मजबूत करे. 

अब प्रोमो में तीनों लीड तेजस्वी प्रकाश, महक चहल और सिम्बा नागपाल दिख रहे हैं. महक ने कहा है, यह एक बड़ा शो है और इसमें कई किरदार हैं. ऐसा नहीं है कि किसी को दरकिनार किया जा रहा है. मुझे निर्माताओं पर भरोसा है क्योंकि वे इसे सालों से करते आ रहे हैं. साथ ही, हम सभी को एक बार में सामने नहीं ला सकते.  12 फरवरी से नागिन 6 का प्रसारण वीकेंड पर रात 8 बजे कलर्स पर होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: