
टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) बिग बॉस 13 में नजर आने के बाद से लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बनी हुई हैं. सोशल मीडिया पर कभी रश्मि देसाई के डांस वीडियो वायरल होते हैं तो कभी उनके फोटोशूट इंटरनेट पर धूम मचाने का काम करते हैं. ऐसा ही कुछ लेटेस्ट फोटोशूट के बारे में भी कहा जा सकता है. जिसने इन दिनों सोशल मीडिया पर हंगामा बरपा रखा है. इस फोटोशूट में रश्मि देसाई (Rashami Desai Video ) के ग्लैमरस अंदाज को फैन पसंद कर रहे हैं.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने इस फोटोशूट को हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया था. रश्मि देसाई ने इस वीडियो और फोटोशूट में सफेद रंग की ड्रेस पहन रखी है और फैन्स इस फोटो पर खूब लाइक भी कर रहे हैं.
रश्मि देसाई (Rashami Desai) के टीवी शो की बात करें तो वह आखिरी बार 'नागिन 4' में नजर आई थीं. बता दें कि रश्मि देसाई ने टीवी सीरियल 'उतरन' से तपस्या के रूप में अपनी जबरदस्त पहचान बनाई थी. इसके बाद वह 'दिल से दिल तक' में भी नजर आईं जिसमें उनके साथ सिद्धार्थ शुक्ला और जैस्मीन भसीन भी लीड रोल में थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं