इंडियाज बेस्ट डांसर- 2 में पहुंचे शौक से डांसर और पेशे से डिलीवरी बॉय दिब्बय दास, असम से मंच तक पहुंचने के लिए किया है चुनौती भरा सफर

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1 की शानदार सफलता के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 लेकर आया है. इस बार असम से आए दिब्बय दास अपना जलवा दिखाने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 दिब्बय दास दिखाएंगे डांस का जलवा
नई दिल्ली:

इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 1 की शानदार सफलता के बाद सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 लेकर आया है. इस सीजन में देशभर के असाधारण कलाकारों के साथ दोगुना रोमांच होगा, जो मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ डांसिंग जौहर दिखाएंगे. असम के सिल्चर से आए दिब्बय दास ने ऑडिशन राउंड के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से जजों को इंप्रेस कर दिया था. हालांकि दिब्बय के लिए ज़िंदगी आसान नहीं थी. डांस के प्रति अपनी लगन पूरी करने के लिए वो 3 साल पहले अपनी किस्मत आजमाने अपने गांव से भागकर सपनों के शहर मुंबई आ गए थे.

अब दिब्बय शौक से डांसर हैं और पेशे से डिलीवरी बॉय हैं. दुख की बात यह है कि वो लोगों को फूड डिलीवर करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन खुद अपना पेट भरने के लिए उन्हें लंगर में खाना पड़ता है. दिब्बय को अपना गुज़ारा करने के लिए हर रोज संघर्ष करना पड़ता है, लेकिन उन्होंने अपनी डांस की प्रैक्टिस और अपनी डांसिंग स्किल्स निखारना जारी रखा. उनकी अटूट मेहनत और अपनी मां के सपोर्ट से दिब्बय अंततः इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2 के मंच पर पहुंच गए. असम के इस युवा लड़के की दिल छू लेने वाली कहानी तीनों जजों -मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस के दिलों के तार भी छेड़ गई.

अपने सफर के बारे में बताते हुए दिब्बय ने ने कहा कि जब वो खाना पहुंचाने जाते हैं, तो किस तरह ग्राहक उन्हें पानी पिलाते हैं और इससे उनका दिन बन जाता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सबसे बड़ी उदारता होती है. यह सुनकर कोरियोग्राफर एवं डांस मैस्ट्रो गीता कपूर ने कहा, 'अक्सर जब हमारे दरवाजे पर फूड डिलीवर किया जाता है, तो हमें डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को धन्यवाद देना याद ही नहीं रहता. हालांकि अब मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि मैं याद से ऐसा करूं'. गीता कपूर का यह कमेंट सुनने के बाद दिब्बय के चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान बिखर गई. इस फीडबैक से बेहद खुश नजर आए दिब्बय ने कहा, 'इंडियाज बेस्ट डांसर में आज मेरे लिए जो भी कहा गया, वो मेरी मां की वजह से है, जिन्होंने मुझ पर यकीन रखा, मेरे डांसिंग टैलेंट को पहचाना और मुझे हौसला दिया। मैं डांस फ्लोर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का वादा करता हूं और मैं अपने परिवार को गर्व महसूस कराने के लिए अपना बेस्ट दूंगा. अब मुझे लग रहा है कि मेरा संघर्ष रंग लाया, क्योंकि मैं इस देश के सबसे बड़े डांसिंग प्लेटफार्म पर पहुंच गया हूं'.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution